फरीदाबाद। किसी भी इंसान को बर्बाद करने में उसका गुस्सा काफी होता है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है। हरियाणा के फरीदाबाद में एक रिसेप्शन पार्टी में वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी। खाना सर्व करने में देरी होने पर एक शख्स ने वेटर को ही मौत की घाट उतार दिया। आरोपी उस वक्त दूल्हे के भाई के पास बैठा हुआ था, जिस वक्त ये वारदात हो रही थी उस वक्त कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर उसे बादशाह खान हॉस्पिटल में पहुंचाया।
इस वारदात में मारे गए मुबारिक उर्फ बादशाह खान के रिश्तेदार इमरान खान ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि उनका भतीजा वेटर का काम किया करता था, जोकि आदर्श कॉलोनी का रहने वाला था। 13 दिसंबर के दिन फकरुदीन ठेकेदार के कहने पर मुबारिक वेटर का काम करने के लिए गया था। सेक्टर 49 फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी की शादी का रिसेप्शन था। मृतक के रिश्तेदार इमरान खान ने बताया कि मुकेश लखानी के मुताबिक वो वेटर से जुड़े सारे काम कर रहा था। उस वक्त दूल्हे का भाई और उसके दोस्त खाने खा रहे थे। तभी उन्होंने बादशाह को खाना लाने के लिए कहा। जैसे ही वो जाने लगा उसके साथ आरोपी ने गाली गलौच करना शुरू कर दी।
मोहित ने अपने दोस्तों और बाकी लोगों के कहने पर बादशाह को गोली मार दी। शाहिद और फखरुद्दीन ने उसको जमीन पर गिरता हुआ देखा। साथ ही उन्हें गोली की भी आवाज सुनाई दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवा दी। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मोहित और मोनू के खिलाफ धारा 103(1), 61(2)BNS और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया है।