फरीदबाद में हुआ AC ब्लास्ट : एक साथ पति-पत्नी और बेटी की मौत..दहल गया पूरा इलाका

Published : Sep 08, 2025, 05:11 PM IST
Faridabad AC Blast

सार

Faridabad AC Blast : हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा हो गया। एसी के कंप्रेसर फटने से आग लगी और गहरी नींद में सो रहे पति -पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

Haryana News : हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एसी के कंप्रेसर फटने से इतना भयानक विस्फोट हुआ कि मौके पर ही पति, पत्नी और बेटी की मौत। जबकि बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। मौत का मंजर इतना भयानक था कि शवों की हालत देख लोगों का कलेजा कांप गया। हादसा होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक दमकल के लोग पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

फरीदाबाद सिटी के ग्रीनफील्ड कॉलोनी में फाटा AC

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट फरीदाबाद सिटी के ग्रीनफील्ड कॉलोनी का है। जहां 4 मंजिला बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर AC का कंप्रेसर फट गया। देखते ही देखते आग लग गई और धुआं फैलने लगा। यही धुआं बिल्डिंग की पहले मंजिल के एक फ्लैट में घुस गया। जहां एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था। धुएं की वजह से उनका दम घुटने लगा। बताया जाता है कि उन्होंने खुद बचने के लिए छत पर जाने की कोशिश की, लेकिन गेट बंद होने से वह छत पर नहीं जा पाए और उनकी मौत हो गई।

AC में शॉट सर्किट हुआ धमाका

हादसे की खबर लगते फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। मृतक लोगों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर (48), बेटी सुजान (13) के रूप में हुई, वहीं उनका बेटा आर्यन (24) खिड़की से कूदकर भागने में कामयाब रहा। उसके  हाथ पैर में चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सचिन कपूर (50) अपने परिवार के साथ इस बिल्डिंग में पिछले पांच साल से दूसरे फ्लोर में रहते थे। जबकि जिस जगह एसी फटा है उस पहले फ्लोर में दूसरा परिवार रहता है। अचानक से रात को AC में शॉट सर्किट हुआ कंप्रेसर फट गया। इससे पहले फ्लोर में आग लग गई और इसका धुआं बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर में भी घुस गया। जिसके चलते यह एक्सीडेंट हो गया।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच