Gurugram News: गुरुग्राम में एक अफ्रीकी युवक ने नशे में कपड़े उतारकर हंगामा किया, गार्ड से मारपीट की और अश्लील हरकतें की। लोगों ने उसे पीटा, फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
African man causes havoc in Gurugram: गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में अफ्रीकी मूल के युवक ने नशे में ऐसा उत्पात मचाया कि लोग हैरान रह गए। शराब के नशे में चूर इस युवक ने कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा किया, सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की और फिर महिलाओं के सामने गंदी हरकतें करने लगा।
हालात इतने बिगड़ गए कि गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर जमकर कूट दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब यह युवक लोगों के सामने ही लेटकर पेशाब करने लगा। पुलिस को सूचना दी गई और जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सोसाइटी के लोगों ने उसका स्वागत कर दिया था।
घटना खेड़कीदौला थाना क्षेत्र की पिरामिड हाइट्स सोसाइटी की है। चश्मदीदों के मुताबिक, थॉमस एलेक्स नाम का यह अफ्रीकी युवक पूरी तरह नशे में धुत था। उसने सोसाइटी के गेट पर पहुंचते ही अपने कपड़े उतार फेंके और चिल्लाने लगा। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो उसने गार्ड से मारपीट कर दी और गार्ड्स के मोबाइल तक तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी बीवी की हैवानियत! पति के किए 15 टुकड़े, फिर प्रेमी संग मनाने चली गई छुट्टियां
यह युवक सोसाइटी के अंदर घुसकर महिलाओं के सामने गंदी हरकतें करने लगा। जब लोगों ने उसे रोका, तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकाने लगा कि वह सबको जान से मार देगा। लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक ने जमीन पर लेटकर पेशाब कर दिया, जिससे माहौल और ज्यादा गरमा गया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि थॉमस एलेक्स कैमरून का नागरिक है और मेडिकल वीजा पर नवंबर 2024 में भारत आया था। वह इस सोसाइटी में किराए पर रह रहा था। गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना की जानकारी कैमरून एम्बेसी को भेज दी है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस तरह के विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस नहीं आती, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: ड्रम में बंद था सौरभ, सास ने खोली पत्नी की ऐसी साजिश जिसे सुन कांप उठी पुलिस!