"पागल हो गया क्या?" गुरुग्राम में विदेशी युवक ने उतार दिए कपड़े, सोसाइटी में हंगामा

Published : Mar 19, 2025, 01:08 PM IST
gurugram foreign man naked rampage drunk chaos women harassment police action

सार

Gurugram News: गुरुग्राम में एक अफ्रीकी युवक ने नशे में कपड़े उतारकर हंगामा किया, गार्ड से मारपीट की और अश्लील हरकतें की। लोगों ने उसे पीटा, फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

African man causes havoc in Gurugram: गुरुग्राम की एक पॉश सोसाइटी में अफ्रीकी मूल के युवक ने नशे में ऐसा उत्पात मचाया कि लोग हैरान रह गए। शराब के नशे में चूर इस युवक ने कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा किया, सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की और फिर महिलाओं के सामने गंदी हरकतें करने लगा।

हालात इतने बिगड़ गए कि गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर जमकर कूट दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब यह युवक लोगों के सामने ही लेटकर पेशाब करने लगा। पुलिस को सूचना दी गई और जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सोसाइटी के लोगों ने उसका स्वागत कर दिया था।

कपड़े उतारकर मचाया बवाल, सोसाइटी में दहशत

घटना खेड़कीदौला थाना क्षेत्र की पिरामिड हाइट्स सोसाइटी की है। चश्मदीदों के मुताबिक, थॉमस एलेक्स नाम का यह अफ्रीकी युवक पूरी तरह नशे में धुत था। उसने सोसाइटी के गेट पर पहुंचते ही अपने कपड़े उतार फेंके और चिल्लाने लगा। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो उसने गार्ड से मारपीट कर दी और गार्ड्स के मोबाइल तक तोड़ दिए।

यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी बीवी की हैवानियत! पति के किए 15 टुकड़े, फिर प्रेमी संग मनाने चली गई छुट्टियां

महिलाओं के सामने की अश्लील हरकतें, दी धमकियां

यह युवक सोसाइटी के अंदर घुसकर महिलाओं के सामने गंदी हरकतें करने लगा। जब लोगों ने उसे रोका, तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और धमकाने लगा कि वह सबको जान से मार देगा। लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक ने जमीन पर लेटकर पेशाब कर दिया, जिससे माहौल और ज्यादा गरमा गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, एम्बेसी को भेजी गई रिपोर्ट

हंगामे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि थॉमस एलेक्स कैमरून का नागरिक है और मेडिकल वीजा पर नवंबर 2024 में भारत आया था। वह इस सोसाइटी में किराए पर रह रहा था। गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना की जानकारी कैमरून एम्बेसी को भेज दी है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस तरह के विदेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस नहीं आती, तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: ड्रम में बंद था सौरभ, सास ने खोली पत्नी की ऐसी साजिश जिसे सुन कांप उठी पुलिस!

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच