सार
UP Crime News: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरकर सीमेंट से ढक दिया। मां के खुलासे से साजिश का पर्दाफाश हुआ।
Meerut murder case: जब मेरठ के सौरभ राजपूत अपनी मर्चेंट नेवी की ड्यूटी से लंदन से घर लौटे, तो उन्हें क्या पता था कि उनकी पत्नी मुस्कान पहले से ही उनकी मौत की साजिश रच चुकी है। प्यार, विश्वास और धोखे की इस कहानी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खूनी खेल खेला, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले सौरभ राजपूत की शादी 2016 में मुस्कान रस्तोगी से हुई थी। सौरभ पिछले कुछ सालों से अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहे थे।
4 मार्च को जब सौरभ मेरठ पहुंचे, तो उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने उनकी हत्या की साजिश पहले से ही तैयार कर रखी थी। साजिश के तहत उन्होंने सौरभ को घर बुलाया और चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और एक बड़े प्लास्टिक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया ताकि किसी को शक न हो।
मां के एक खुलासे ने खोल दी पूरी साजिश
हत्या के बाद मुस्कान ने घर में ताला लगा दिया और अपने प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई। वहां दोनों ने कई दिनों तक होटल में मौज-मस्ती की। इस दौरान उन्होंने सौरभ के खाते से 6 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जब पैसे खत्म हो गए, तो मुस्कान अपनी मां के पास पहुंची और उससे पैसे मांगे। मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा, तो घबराई मुस्कान ने पूरी साजिश उगल दी। मां ने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें: UP Crime : ‘मैंने खाना बना दिया है, खा लेना’… और फिर हमेशा के लिए चली गई अन्विता!
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब पुलिस घर पहुंची और बंद पड़े ड्रम को खोला, तो अंदर सीमेंट से भरा हुआ शव मिला। शव को निकालने में पुलिस को घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। यह खौफनाक मंजर देखकर पुलिस भी दंग रह गई।
मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था।
इलाके में सनसनी, पड़ोसी दहशत में
इस खौफनाक हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों को इस घटना पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस महिला को वे इतने वर्षों से जानते थे, उसने अपने ही पति की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी। पड़ोसियों का कहना है कि मुस्कान हमेशा सामान्य व्यवहार करती थी, लेकिन उसके दिल में ऐसा वहशीपन छुपा होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी बीवी की हैवानियत! पति के किए 15 टुकड़े, फिर प्रेमी संग मनाने चली गई छुट्टियां