...जब लुटेरा हो गया कंफ्यूज, कस्टमर को ज्वेलरी शॉप मालिक समझ कर बैठा भूल...2 से ढाई मिनट में हो गया खेल

Published : May 21, 2023, 06:55 PM IST
looted in jwellery shop

सार

हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट हो गई। वारदात को अंजाम देने पहुंचा लुटेरा कस्टमर को ही शॉप का मालिक समझ बैठा और उसे गनपॉइंट पर ले लिया। थोड़ी देर के लिए कस्टमर भी हक्का बक्का रह गया।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े लूट हो गई। वारदात को अंजाम देने पहुंचा लुटेरा कस्टमर को ही शॉप का मालिक समझ बैठा और उसे गनपॉइंट पर ले लिया। थोड़ी देर के लिए कस्टमर भी हक्का बक्का रह गया। पिस्टल दिखाते हुए लुटेरे ने 2 से ढाई मिनट में लाखो रुपये की ज्वेलरी बैग में भरवाई और कैश रुपये लिए और स्कूटी से फरार हो गया।

दोपहर में दिन दहाड़े लूट की वारदात

शहर के सदर बाजार स्थित कृष्ण मंदिर वाली गली के प्रतिष्ठान गुप्ता ज्वेलर्स को लुटेरे ने निशाना बनाया था। समय करीब ढाई से तीन बचे के बीच यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि यह शॉप नितिन गुप्ता की है। उस समय वह शॉप पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता भी किसी काम से निकले थे। उनकी मॉं रेखा गुप्ता शॉप पर मौजूद थी। एक कस्टमर दुकान में मोल भाव कर रहा था। उसी समय हेलमेट पहने हुए लुटेरा शॉप में दाखिल हुआ। उसके हाथ में पिस्टल और बैग था। चेहरे को रुमाल से ढंक रखा था।

कस्टमर गनपॉइंट पर, महिला से बैग में भरवाई ज्वेलरी और कैश

उसने पहले कस्टमर को गनपॉइंट पर लिया और बैग थमा कर कहा कि इसमें कैश और ज्वेलरी भरो। कस्टमर को कुछ समझ नहीं आया तो उसने कहा कि वह दुकान का मालिक नहीं, बल्कि ग्राहक है। तब लुटेरे ने काउंटर पर बैठी रेखा गुप्ता की तरफ बैग फेंककर उनसे ज्वेलरी भरने को कहा। महिला ने दुकान में सोने की ज्वेलरी नहीं होने की बात कही। लुटेने ने गोली चलाने की धमकी देते हुए महिला ने बैग में ज्वेलरी और कैश भरवाए।

दो से ढाई मिनट में लाखों लूटकर फरार

महिला ने भी कैश व ज्वेलरी बैग में भरे पर उसी दौरान गेट में लगे इलेक्ट्रानिक लॉक को आन कर दिया। लुटेरा दुकान से बाहर जाने लगा तो गेट नहीं खुला। उसने फिर पिस्टल तानकर गेट खोलने के लिए महिला को धमकाया। डर की वजह से महिला ने गेट खोल दिया और आरोपी बैग लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है ​कि लुटेरा 4-5 लाख की ज्वेलरी और एक से डेढ़ लाख रुपये तक कैश लूटकर स्कूटी से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दो से ढाई मिनट में लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच