Radhika Yadav Murder: राधिका और कोच की whatsapp चैट में जिंदगी और मौत का असली सच

Published : Jul 12, 2025, 05:00 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 06:20 PM IST
Radhika Yadav murder case

सार

Radhika Yadav Case Update: गुरुग्राम की नेशनल प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में साफ हो चुका है कि यह एक ऑनर किलिंग है। राधिका के पिता ने ही आपसी विवाद के चलते बेटी की हत्या की है। इसी बीच राधिका के व्हाट्सऐप चैट से कई खुलासे हो रहे हैं।  

Radhika Yadav Investigation: हरियाणा के गुरुग्राम का टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड की परे देशभर में चर्चा हो रही है। इस मर्डर मिस्ट्री में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने राधिका का व्हाट्सऐप चैट खंगाली है, जिसमें कई सीक्रेट पता लगे हैं, इसमें एक चैट कोच की सामने आई है, जिसके जरिए राधिका ने अपना दर्द बयां किया था।

दुबई या ऑस्ट्रेलिया सेटल होना चाहती थी राधिका

राधिका बड़ा टेनिस प्लेयर बनाना चाहती थी, लेकिन पर कई ऐसी पाबंदियां थीं, जिसके कारण वो आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उसने अपनी सारी प्रॉब्लम चैट के रिए अपने कोच को बताई थीं। जिसमें उसने राधिका विदेश में सेटल होना चाहती थी, वो दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही थी। ताकि जिंदगी को अपने तरीके से जी सके। जिंदगी को खुलकर जीना चाहती थी...जांच में सामने आया है कि राधिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती थी, जो पिता को मंजूर नहीं थी, इसलिए उसका मर्डर कर दिया।

'मै पापी पिता हूं जो राधिका बेटी को मार डाला…

बता दें कि यह एक ऑनर किलिंग का मामला है, राधिका के पिता दीपक ने ही बेटी की हत्या की है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा गुनाह कबूल लिया। रोते हुए बताया कि मैं कितना निर्दयी बाप हूं, जिसने अपनी जवान बेटी को मार डाला। लेकिन मैं क्या करता मैं आसपास के लोगं के ताने से आकर परेशान हो चुका था। वह आए दिन तरह-तरह के बेटी को कमेंट्स करते थे। वह मुझसे कहते थे कि कहते थे कि तू तो बेटी के पैसों पर पल रहा है। तेरी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है, लेकिन तू कुछ नहीं कहता है। में अंदर ही अंदर घुटन महसूस हो रही थी, यही सोचता था कि या तो मैं सुसाइड कर लूं..या राधिका को मार डालूं। बस गुरूवार को राधिका और मेरे बीच अकादमी जाने को लेकर बहस हुई और मैंने उसको गोली मारकर हत्या कर दी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच