हरियाणा में BJP को लगा दूसरा बड़ा झटका, विधायक ने सिर्फ 2 लाइन लिख दिया इस्तीफा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने महज दो लाइन में अपनी बात लिखकर पार्टी से किनारा कर लिया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारी जारी हैं। हालांकि बीजेपी के लिए हरियाणा चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। यहां एक के बाद एक बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा ही देखा जा रहा है। इसी कड़ी में अब फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से किनारा कर लिया है। उन्होंने एक पत्र लिखाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। गौर करने वाली बात है कि विधायक ने महज 2 लाइन में ही अपनी बात लिखकर इस्तीफा दिया और इसे तुरंत स्वीकार करने की अपील भी की है। 

कथिततौर पर आगामी चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से ही लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले वरिष्ठ नेता शमशेर गिल की ओऱ से भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दिया गया था। उनके द्वारा उकलाना विधानसभा क्षेत्र में टिकट आवंटन को लेकर सवाल उठाया गया था। पार्टी पर गलत टिकट आवंटन का आरोप लगाते हुए उन्होंने विरोध भी किया था और कहा था कि उकलाना ही नहीं पूरे हरियाणा में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। 

01:05'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण दिया पहला रिएक्शन01:09Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण01:38हरियाणा में BJP को लगा दूसरा बड़ा झटका, विधायक ने सिर्फ 2 लाइन लिख दिया इस्तीफा02:03हरियाणा चुनाव: BJP का मास्टर प्लान रेडी, टेंशन में कई मंत्री और विधायक01:34Haryana Election : भाजपा में बगावत! रणजीत सिंह चौटाला ने बढ़ाई मुश्किलें01:14Haryana में टूटा भाजपा जजपा गठबंधन, मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद Nayab Singh होंगे अगले CM01:05हरियाणा में चल रही परीक्षा या मजाक! चीटिंग का ऐसा वीडियो देख आप भी कहेंगे क्यों करवा रहे हैं एग्जाम - Watch Video01:08हरियाणा: सरेआम युवक पर फायरिंग, झाड़ू लेकर निकली महिला ने हमलावरों को दौड़ाया, देखें CCTV Video01:46नूंह हिंसा: मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता के भाई ने सुनाई खौफनाक कहानी, नहीं बच सका अभिषेक
Read more