हरियाणा बोर्ड परीक्षा: डेटशीट में हुआ बड़ा बदलाव, स्टूडेंट्स की बढ़ेगी अब चिंता!

Published : Jan 20, 2025, 10:40 PM IST
Delhi schools received a bomb threat

सार

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। कुछ विषयों की परीक्षा तिथियां बदल गई हैं, जिससे छात्रों में चिंता बढ़ गई है। परीक्षाएँ 27 फरवरी से शुरू होंगी।

 हरियाणा में शिक्षा के स्तर पर एक बड़ा जानकारी इस वक्त निकलकर सामने आई है। हरियाणा विद्यालय बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी डेट शीट में कुछ बदलाव किया गया है। इसके अंतर्गत 10वीं क्लास के शनिवार को होने वाले एग्जाम बदल दिए गए हैं। साथ ही 12वीं क्लास के दो विषयों की डेट आपस में बदल गई है। ऐसे में 12वीं क्लास की परीक्षा 27 फरवरी और 10वीं क्लास के एग्जाम 28 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। इस तरह से आखिरी वक्त में डेटशीट के अंदर हुए बदलाव ने स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ाई दी है।

10वीं क्लास का जो एग्जाम 28 फरवरी को होने वाला था वो अब 7 मार्च के दिन होगा। वहीं, 5 मार्च को जो एग्जाम रखा गया था वो 17 मार्च को फिक्स किया गया है। 7 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 28 फरवरी के दिन होगी। 17 मार्च को होना वाला एग्जाम 5 मार्च को होगा। वहीं, 12 वीं क्लास का पॉलिटिकल साइंस का पेपर 15 मार्च को था। अब केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का एग्जाम इस दिन होने वाला है। वहीं, पॉलिटिकल साइंस का एग्जाम अब 12 मार्च को रखा गया है। सोशियोलॉजी का एग्जाम पहले 20 मार्चो को था। अब इस दिन मैथमेटिक्स के एग्जाम को रखा गया है। साथ ही 18 मार्च के दिन सोशियोलॉजी के एग्जाम को रखा गया है।

ये भी पढ़ें-

खेल-खेल में गई मासूम की जान, सदमे में ननिहाल, दिल दहला देगी वजह

 बनाए गए 1500 परीक्षा केंद्र

इसके अलावा परीक्षाओं की टाइमिंग के बारे में बात करते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक होने वाले हैं। 10वीं और 12वीं के इस बार 5 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम देने वाले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा बोर्ड की तरफ से 1500 परीक्षा केंद्र का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें-

7 लाख के बाल चोरी! फरीदाबाद में अजीबोगरीब चोरी का मामला

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच