खेल-खेल में गई मासूम की जान, सदमे में ननिहाल, दिल दहला देगी वजह

Published : Jan 20, 2025, 07:19 PM IST
newborn baby

सार

हरियाणा के पलवल में ढाई साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चा घर के पास खेल रहा था, तभी ये हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पलवल। हरियाणा के पलवल से जुड़ी एक बेहद ही हैरान औऱ दुखद करने वाली खबर सामने आई है। पलवल के बामनी खेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसके बारे में जानकर हर किसी की आंखें नम हो गई है। ढाई साल की मासूम की पानी के टैंक डूबने की वजह से मौत हो गई है। ये घटना रविवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। ये सब तब हुआ जब हिमांशु उर्फ योगेश अपने घर के पास खेल रहा था। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक बच्चे की नानी ने कहा कि उनकी बेटी नेहा की शादी लिखी गांव के राहुल संग हुई थी। नेहा अपनी मां के घर बेटे हिमांशु के साथ काफी वक्त से रह रही थी।

घटना वाले दिन हिमांशु बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते हुए हिमांशु पड़ोसी के घर के बाहर बने पानी से भरे टैंक के पास जा पहुंचा और उसमें वो जा गिरा। जब बच्चे को काफी वक्त तक नहीं देखा गया तो एक बच्चे ने परिवार वालों को बताया कि वे टैंक के पास खेल रहे थे। जब परिजनों ने वहां जाकर देख तो हिमांशु वहां पर मृत पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले को धारा 194 के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को और भी अच्छे से पोस्टमार्टम आने के बाद जांचने वाली है।

ये भी पढ़ें-

7 लाख के बाल चोरी! फरीदाबाद में अजीबोगरीब चोरी का मामला

डीजे बजने से गई नवजात की जान

वहीं, इससे पहले हरियाणा के बेरी के एक घर में बेटे के जन्म दसोटन पार्टी में डीजे लगाया गया था। डीजे की आवाज की वजह से नवजात की जान चली गई। इसके चलते खुशी का माहौल मात्तम में बदल गया। वैसे ऐसा पहला मौका नहीं है जब डीजे बजने के मौके पर किसी तरह की घटना नहीं हुई हो।

ये भी पढ़ें- 

हरियाणा को मिलेगा इस महीने तक 777 नए डॉक्टर्स का साथ, शुरू हुई तैयारियां

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच