
हरियाणा सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की चल रही कमी को पूरा करने से जुड़ा एक अहम कदम उठाया है। राज्य सरकारी की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में 777 डॉक्टरों की भर्ती होने वाली है। सरकार की तरफ से ये कोशिश की जा रही है कि जनवरी महीने के आखिरी तक इस काम को पूरा किया जा सकें। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट भी विभाग की तरफ से तैयारा कर ली गई है। नई व्यवस्था के मुताबिक अब एक सीएमओ को एक ही जिले में कार्यभार दिया जाने वाला है। ऐसे में जनता को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।
वहीं, कई जिलों में सीएमओ दो-दो जिलों के काम को संभालते हुए दिखाई देंगे। पदोन्नति के बाद ऐसे जिलों के सीएमओ को हटाया जाने वाला है, जोकि एक जगह पर काफी वक्त से टिके हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश भी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह द्वारा दिए जा चुके हैं। 777 डॉक्टर्स की नियुक्ति जल्दी होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही पदोन्नत हुए सीएमओ की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह के मुताबिक सीएमओ द्वारा सस्ती कीमतों पर दवाइयां खरीदने को लेकर ऑडिट करने के निर्देश भी जारी किए गए गए हैं। वहीं, उन सभी हॉस्पिटलों की रिपोर्ट तलब की गई है कि किन-किन जगहों पर कौन-कौन सी दवाइयां कम है।
ये भी पढ़ें-
मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, नानी-मामा की मौत, टक्कर मार ड्राइवर फरार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बात की जानकारी दी है कि पटवारियों की लिस्ट कहा से जारी हुई है और कैसे जारी हुई है, सरकार इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सरकार इस वक्त जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने में जुटी हुई है। इस मामले में कार्रवाई की बात पर सीएम ने कहा कि यह आगे का विषय है।
ये भी पढ़ें-
फरीदाबाद: 16 साल की लड़की से गैंगरेप, जबरन कराया गर्भपात, यूं खुला राज
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।