मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, नानी-मामा की मौत, टक्कर मार ड्राइवर फरार

Published : Jan 19, 2025, 02:59 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 03:18 PM IST
Manu Bhaker grandmother road accident

सार

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के नानी और मामा की हरियाणा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ जब एक ब्रेजा कार उनकी स्कूटी से टकरा गई।

नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर (Manu Bhaker) की नानी और मामा की मौत सड़क हादसे में हो गई है। घटना रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में घटी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मनु भाकर के मामा स्कूटी से अपनी मां को लेकर जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर उनकी टक्कर ब्रेजा कार से हो गई थी।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी। स्कूटी टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के ड्राइवर को अधिक चोटें नहीं आई थी। दूसरी ओर मौके पर भी मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई।

स्थानीय लोग मौके पर जुटते इससे पहले ही कार के ड्राइवर को भागने का मौका मिल गया। वह कार से बाहर आया और पैदल भाग निकला। एएसआई सुरेश कुमार ने कहा, "हमें कार और स्कूटी के बीच टक्कर की जानकारी मिली थी। स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है। कार का ड्राइवर हादसे के बाद भाग गया।"

दो दिन पहले मनु भाकर को मिला था खेल रत्न पुरस्कार

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: 16 साल की लड़की से गैंगरेप, जबरन कराया गर्भपात, यूं खुला राज

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता था पदक

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह स्वतंत्रता के बाद खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थीं।

उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया था। मनु यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनीं थीं। बाद में उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच