हरियाणा CM मनोहरलाल खट्टर सहित पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, जानिये क्या है बड़ी वजह

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक के बाद तुरंत ये फैसला लिया है। सीएम ने बैठक के बाद राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।

हरियाणा. दरअसल हरियाणा में भाजपा अब अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। इसी के चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है। इसी कारण इस्तीफा देने के तुरंत बाद विधायक दल की बैठक के लिए सीएम आवास पर पहुंचे हैं। उनके साथ गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद थे। जो मुस्कुराते हुए नजर आए। जिससे साफ पता चल रहा है कि विज भी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह भी मंगलवार को होगा। हालांकि नया सीएम कौन होगा, इस पर अभी संशय है।

 

Latest Videos

इसलिए टूट गया गठबंधन

आपको बतादें कि भाजपा और जेजेपी के बीच दरार पड़ गई है। क्योंकि सीटों के बंटवारे पर बात नहीं जम पाई है। इस मामले में दुष्यंत चौटाला ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी। चूंकि जेजेपी 1 से 2 लोकसभा सीटें मांग रही थी। लेकिन भाजपा एक भी सीट देने को तैयार नहीं थी। जेजेपी द्वारा हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ सीट की मांग की जा रही थी। यहां से भाजपा अब बगैर गठबंधन के सरकार बनाना चाहती है। इसलिए उन्होंने एक भी सीट नहीं देने का फैसला लिया।

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे खट्टर

हरियाणा में चल रही सियासी उठापटक के बीच चर्चा चली है क मनोहर लाल खट्टर अब राज्य की राजनीति से आगे आकर अब केंद्र की राजनीति में अपनी जगह बनाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि भाजपा उन्हें करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ाएगी। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि मनोहर लाल खटृटर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि सीएम की रेस में संजय भाटिया, नायाब सैनी सहित कई नाम भी चर्चा में आ रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार