Himani Narwal Murder Case: प्यार-पैसा और ब्लैकमेलिंग, लवर ने बताया क्यों हिमानी की लाश सूटकेश में भरी

Published : Mar 03, 2025, 11:33 AM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 11:38 AM IST
Himani Narwal

सार

रोहतक सूटकेस हत्याकांड में प्रेमी गिरफ्तार, ब्लैकमेल और पैसों के लेनदेन का खुलासा। परिजनों ने फांसी की मांग की।

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में सोमवार को बड़ी जानकारी सामने आई। इस हत्याकांड के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वह हिमानी के साथ प्रेम संबंध में था।

आरोपी का नाम सचिन है। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था। सचिन को सोमवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। दो दिन पहले हिमानी का शव रोहतक में बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में भरा हुआ मिला था। हिमानी का मोबाइल फोन भी सचिन के पास मिला है।

सचिन हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। उसने बताया कि हिमानी उससे जबरन पैसे वसूल कर रही थी। उसने लाखों रुपए हिमानी को दिए थे। इसके बाद भी हिमानी और अधिक पैसे की मांग कर रही थी। वह उसे ब्लैकमेल भी करती थी।

ब्लैकमेल और जबरन वसूली से तंग आ गया था सचिन, कर दी हिमानी की हत्या

सचिन ने पुलिस को बताया कि वह ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली से तंग आ गया था। परेशान होकर उसने हिमानी की हत्या करने का फैसला कर लिया था। उसने रोहतक में हिमानी को उसी के घर में मार डाला। हिमानी रोहतक के विजय नगर स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए एक सूटकेश में भरकर बस स्टैंड पर छोड़ दिया था।

हिमानी के परिजनों ने की हत्यारे को फांसी देने की मांग

हिमानी के परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही थी। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद हिमानी के परिजनों ने उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। हिमानी के भाई जतिन कहा, "एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज हम उसका (हिमानी नरवाल) अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हम आरोपियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं।"

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा