सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर किसानों की नाराजगी सामने आई। किसानों ने दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर जीटी रोड पर पहुंचे।
कुरुक्षेत्र: सूरजमुखी की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला। एमएसपी की मांग कर रहे किसानों के द्वारा कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर जाम लगाया गया। यहां किसान बैरिकेडिंग तोड़कर जीटी रोड पर पहुंच गए। इस बीच वहां जमकर हंगामा देखने को मिला और हाईवे पर आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने इस बीच एडवाइजरी भी जारी की। अन्नदाताओं के प्रदर्शन के दौरान वहां पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह भी मौजूद रहें।