
Viral Wedding Drama in Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक शादी समारोह फिल्मी सस्पेंस से भर गया, जब DJ पर गाना बजाने को लेकर दो दिन पुरानी रंजिश ने दूल्हे की पिटाई में तब्दील होकर सबको हैरान कर दिया। गोहाना थाना क्षेत्र के खंदराई गांव में रविवार रात यह अनोखी शादी हुई, जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है।
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब महेंद्रगढ़ जिले के ताजपुर गांव में सगाई समारोह के दौरान दूल्हा पक्ष की महिलाओं और दुल्हन के मौसेरे भाई की बहन के बीच DJ पर गाना बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। उस दिन मामला शांत हो गया, लेकिन यह खटास अंदर ही अंदर बढ़ती रही।
रविवार को जब बरात खंदराई गांव पहुंची और घुड़चढ़ी की रस्म चल रही थी, तभी तीन कारों में सवार होकर 20-25 युवक वहां पहुंचे और अचानक दूल्हे और बरातियों पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूल्हे को घोड़ी से उतारकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे।
हमले में बुरी तरह घायल दूल्हे को तत्काल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसने गुस्से में शादी से इनकार कर दिया। परिवार में तनाव गहरा गया और विवाह खतरे में पड़ गया। लेकिन तभी गांव के बुजुर्गों ने समझदारी दिखाई और दोनों पक्षों के बीच सुलह की पहल की।
देर रात दोनों परिवार इस बात पर सहमत हुए कि शादी अब अस्पताल में ही कराई जाएगी। दुल्हन को अस्पताल बुलाया गया और वहीं मंडप सजा। दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल परिसर में ही वरमाला पहनी और सात फेरे लिए। विदाई भी वहीं से की गई।
हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े विवाद और मारपीट के बावजूद किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बनी हुई है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।