हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाल की कोशिशें जारी हैं। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
नूंह हिंसा मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 6 मौत हुई हैं। हिंसा के बाद पुलिस ने 116 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 90 लोग हिरासत में लिए गए हैं। वहीं मोनू मानेसर को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। राजस्थान पुलिस किसी भी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।