पानीपत: बदमाशों ने बस में तोड़फोड़ कर मचाया कोहराम, खुलेआम दी कंडक्टर को धमकी

Published : Dec 13, 2024, 01:25 PM IST
Mumbai Bus Crash

सार

पानीपत में बदमाशों ने प्राइवेट बस में तोड़फोड़ की और कंडक्टर से 35 हजार रुपये छीने। मंथली न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में बदमाशों का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है। आए दिन उनकी हरकतों और अपराधों से जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आया है। शहर में सिटी थाने के सामने पुराना अड्डा मौजूद है। यहां पर एक प्राइवेट बस को बुरी तरह से तोड़फोड़ दिया गया। बदमाश खुलेआम अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए दिखाई दिए। बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां बस चलानी है तो मंथली देने होगी। ऐसा नहीं किया तो जान से हाथ गवांना पड़ेगा। पीड़ित कंडक्टर ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पीड़ित फैजान ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वो बुलंदशहर का रहने वाला है। वह एक बस कंडक्टर के तौर पर काम करता है। 3 दिसंबर के दिन वो बस में सवारी लेकर यूपी से वापस आ रहा था। 4 दिसंबर के दिन जब वो सुबह 7 बजे बस स्टैंड की तरफ पहुंचा थो वहां पर बाइक पर सवार 5 युवक आए गए। उन्होंने उनके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी। बिना सोचे समझे गालियां भी देने शुरू कर दी। तभी उन्होंने रॉड से उनकी बस पर हमला करना शुरू कर दिया। सारी बस में तोड़फोड़ मचा दी। साथ ही इस बात की भी धमकी दी कि यदि वो दोबारा बस लेकर यहां से आया तो उसे जान से मार देंगे।

खुलेआम दी जान से मारने की धमकी

साथ ही बुकिंग के 35 हजार रुपये भी बस कंडक्टर से छीन लिए। बदमाशों ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि महीनेदारी नहीं दी गई थी पानीपत में बस नहीं चलेगी। साथ ही कहां कि यहां पर सुनील की ही बस चलेगी। वरना नहीं। बदमशाों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि दोबारा बस चलाई तो जान से मार देंगे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा