प्रॉपर्टी के चक्कर में पोते ने किया दादा पर हमला, पीट-पीटकर निकाला खून, दंग लोग

Published : Dec 19, 2024, 11:16 AM IST
attack on elder

सार

हरियाणा के पानीपत से जुड़ा एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पोते ने प्रॉपर्टी के चक्कर में अपने दादा के सिर पर कई वार किए। साथ ही बुरी तरह से जख्मी करने के बाद उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी। 

पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सनौली थाना के क्षेत्र के गांव तामशाबाद में एक पोते ने अपने दादी का ही सिर फोड़ दिया। यानी जिस उम्र में उसे अपने दादा जी की सेवा करना चाहिए थी। उसी उम्र में उसने अपने दादा को जख्मी किया। इसके साथ ही अपने दादा को कई जगह पर चोट के निशान भी दिए। नशेड़ी पोते ने ऐसा इसीलिए किया क्योंकि वो जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने की बात कर रहा था। ऐसे में दादा ने उसकी हरकतों को देखते हुए ये फैसला करने से मना कर दिया। गुस्से पोते ने फिर अपने दादा को उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

दरअसल सनौली थाना पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए दादा मांगेराम ने इस बात का खुलासा किया कि 8 दिसंबर के दिन वह अपने बगीचे में बने कमरे में सो रहा था। तभी उनका पोता आशीष वहां पर आया। पहले तो उसने झगड़ा किया। वो अपने पिता के हिस्से की जमीन अपने नाम करवाने की बात कर रहा था। नशेड़ी लड़का होने की बात कहते हुए दादा ने इस चीज के लिए मना कर दिया। ये सुनते ही पोता आशीष भड़क उठा। उसने डंडे के साथ अपने दादा पर हमला कह दिया।

सिर पर किए कई वार

दादा मांगेराम ने बताया कि उसके पोते ने उन पर कई बार वार किया। खून भी बहने लगा। जब उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई तब अपने चाचा को आता देख वो जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया।

पैसों के चक्कर में पोते ने ली दादा की जान

वहीं, उत्तर पश्मिी दिल्ली के आदर्श नगर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक पोते ने अपने 90 साल के दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसके दादा पूर्व सैनिक बताए जा रहे थे। पैसे के बंटवारे को लेकर पोते ने दादा के साथ ये काम किया था।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा