गजब सजाः रंगदारी मांगी थी, पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में निकाली बारात

Published : Feb 22, 2025, 05:27 PM ISTUpdated : Feb 22, 2025, 05:31 PM IST
Haryana cops parade extortion accused in skirt

सार

रेवाड़ी में रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया। सिर आधा मुंडवाकर, 'आई एम गर्ल' लिखी टी-शर्ट पहनाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक परेड कराई गई।

Haryana Police: पुलिस की छवि आमतौर पर लोगों के मन में लेट तलीफ कार्रवाई करने और बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लेने की रहती है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने एक बदमाश के साथ ऐसा सलूक किया है जिसे देश बड़े-बड़े गुंडे खौफ खाएंगे।

घटना रेवाड़ी जिले में गुरुवार को घटी। फिरौती मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने स्कर्ट पहनाकर बाजार में घुमाया। बदमाश का यह हाल देश लोगों की हंसी निकल गई। जिले में यह ऐसी दूसरी घटना है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पहचान रोहित उर्फ कालिया के रूप में हुई है। उसने एक स्थानीय कारोबारी से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी।

पुलिस ने सिर मुंडवाकर बदमाश को पहनाया स्कर्ट

शिकायत मिलने पर पुलिस की CIA टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी चाहते तो उसे गाड़ी में बिठाकर थाना ले जा सकते थे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता अपनाया। उसके सिर को आधा मुंडवा दिया गया। उसे सफेद टीशर्ट पहनाया, जिसपर I AM..GIRL लिखा था। इसके साथ ही बदमाश को घुटने तक लंबा स्कर्ट पहनाया गया।

बदमाश को पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक बाजार में घुमाया

बदमाश को इसी हाल में करीब डेढ़ किलोमीटर तक बाजार में घुमाया गया। पुलिस के जवानों ने उसे हथकड़ी लगा रखी थी। रोहित को पुरानी अनाज मंडी से मुख्य बाजार होते हुए मोती चौक तक पैदल चलाया गया।

यह भी पढ़ें- भगवा कपड़ों में सड़क किनारे पड़ा था विदेशी युवक, सच्चाई जानकर डॉक्टर भी चौंक गए!

बाद में पुलिस ने बताया कि रोहित को जहां पकड़ा गया वहां गाड़ी ले जाना मुश्किल था। बाजार में बहुत भीड़ रहती है। इसके चलते उसे पैदल लाया गया। पुलिस ने बताया कि रोहित कई आपराधिक मामलों में आरोपी है। उसके खिलाफ केस चल रहे हैं। उसने एक जघन्य अपराध के लिए 12 साल जेल की सजा काटी है। वह हाल ही में जेल से बाहर आया है। इससे पहले पुलिस ने चोरों के एक गिरोह की परेड भी निकाली थी।

यह भी पढ़ें- इश्क में बना हैवान! भैया की साली पर डाला शादी का दबाव, इनकार पर उठाया ये खौफनाक कदम

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच