
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मकान नंबर 150 पर केवल 66 वोट हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। हरियाणा के होडल विधानसभा के गुदराना गांव के मकान नंबर 150 पर वोटरों की गिनती को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि जब इस घर को लेकर सच सामने आया तो सभी एक बार फिर से हैरान रह गए।