ठंड के चलते हुई युवक की दर्दनाक मौत, रेहड़ी पर सोने के चलते थमी सांसे

Published : Dec 11, 2024, 05:19 PM IST
5 diseases that caused the most deaths in this year 2024

सार

हिसार में कड़ाके की ठंड ने एक 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। नई सब्जी मंडी में मिला युवक का शव, नशे में होने की आशंका। 14 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी।

हिसार। हरियाणा में इस वक्त ठंड का कहर लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इंसान से लेकर जानवर तक हर कोई ठंड की मार झेलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सर्दी ने अपना खतरनाक कहर बरसाना शुरू कर दिया है। भयानक ठंड के चलते एक शख्स की मौत हो गई है। हिसार में 25 साल के एक युवक की ठंड के चलते मौत हो गई है। दरअसल हरियाणा के हिसार की योगिता कॉलोनी का रहने वाले शिव कुमार की ठंड के वजह से मौत हो गई है। युवक का शव नई सब्जी मंड से मिला है। ठंड के चक्कर में शख्स का शव पाया गया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक वो शख्स पूरी तरह से नशे में था। रात के वक्त वो नई अनाज मंडी में टहल रहा था। उस मंडी के सब्जी विक्रेता बिंटू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उसके पास एक रेहड़ी चालक आया था। उसने कहा कि उसकी रेहड़ी पर एक युवक सोया हुआ है। जब चेक किया तो उस युवक की सांसे थमी हुई थी। शरीर पर भी किसी भी तरह कोई चोट का निशाना नहीं था। इस मामले में पुलिस की तरफसे युवक के परिवार वालों को इस बात की सूचना दे दी गई है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए उस शख्स के पास कोई गर्म कपड़े नहीं थे। ऐसे में वो नशे की हालत में होकर खुद को नहीं बचा सका। ज्यादा ठंड होने के चलते उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए इस बात का खुलासा हो पाया है।

14 दिसंबर को सबकी हालत होगी खराब

हरियाणा से लेकर पंजाब के इलाके में पारा काफी तेजी से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। सबसे कम तापमान हिसार में दर्ज हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि 14 दिसंबर तक प्रदेश का लगभग हिस्सा शीतलहर से प्रभावित होने जा रहा है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच