हरियाणा में लव स्टोरी का The End: शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी ने एक साथ किया सुसाइड

Published : Aug 07, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 06:03 PM IST
Hisar news husband and wife committed suicide

सार

हरियाणा के हिसार जिले में एक दंपती ने सोमवार दोपहर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों ने करीब एक साल पहले ही लव मैरिज की थी। मौत के बाद दोनों के परिवार ने शव लेने से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस की मान मनौवल के बाद शव लिया गया।

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया। दंपति की मरने की सचूना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव वरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दुखद बात यह है कि एक साल पहले ही कपल ने लव मैरिज की थी। इस प्रेम विवाह के बाद दोनों के परिजनों ने उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए थे।

परिवार के खिलाफ जाकर किया था प्रेम विवाह

दरअसल, यह शॉकिंग घटना सोमवार दोपहर हिसार जिल के आदमपुर कस्बे में घटी। जहां जानकारी के अनुसार ढ़ाणी खास महाजन के रहने वाले रामचंद्र ने अपनी पत्नी संतोष के फांसी का फंदा लकर सुसाइड कर लिया। जब दोनों की मौत की खबर उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने शव तक लेने से इंकार कर दिया। वजह दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर विवाह किया था। लड़की के परिवर ने तो शव नहीं लिया, लेकिन काफी देर बाद लड़के के परिजनों शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए।

पत्नी की मौत के सदमे में पति ने भी लगा ली फांसी

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि लव मैरिज करने के बाद रामचंद्र और संतोष ने आदमपुर ऑटो मार्केट में किराए पर घर लिया था। लेकिन रविवार देर रात पत्नी संतोष ने फंदे से लटक सुसाइड कर लिया था। सुबह जब राजकुमार नींद से उठा तो पत्नी फंसे से लटकी हुई थी। आनन-फानन में रामचंद्र ने बीवी के शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था। इसके बाद पति ने भी ससाइड कर लिया। कुछ देर बाद पड़ोसी जब अपने दुकान की चाबी लेने के लिए रामचंद्र के कमरे में गया तो दोनों के शव पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें-भरतपुर की कातिल लेडी कांस्टेबल: पहले पति की हत्या फिर दफना दी लाश...साथी जवान के इश्क में हुई अंधी

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच