Haryana News : DGP शत्रुजीत और SP नरेंद्र कौन? जिन पर लगे IAS पूरन कुमार सुसाइड के आरोप

Published : Oct 09, 2025, 04:33 PM IST
DGP Shatrughan Kapoor SP Narendra Bijarnia

सार

IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया का नाम सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आया है। IAS अमनीत पी. कुमार ने दोनों अफसरों पर कई  गंभीर आरोप लगायए हैं। साथ ही पुलिस में शिकायत दी है।  

Haryana Police : हरियाणा के एडीजीपी और सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अधिकारी की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार ने अपने ही प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ चंड़ीगढ़ पुलिस में केस दर्ज कराया है। IAS अमनीत ने शिकायतमें दावा किय- यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं है, यह तो एक सुनियोजित साजिश के तहत प्लान किया गया था। हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी मेरे पति को झूठे मामले में फंसा रहे थे। उन्हें इन दोनों ने इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दोनों अफसरों की शिकायात महिला आईएएस ने सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर की है। तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह दोनों अधिकारी…

यह भी पढ़ें-IPS Officer Suicide Note: इन अधिकारियों के नाम, फिर भी FIR क्यों नहीं? IAS पत्नी ने CM को लिखा खत

कौन हैं हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर?

  • 1990 बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Singh Kapoor) पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले हैं। जिनका जन्म  21 अक्टूबर 1966 में हुआ था। 
  • शत्रुजीत कपूर ने एजुकेशन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया हुआ है। इसके बाद यूपीएससी परीक्षा पास की।
  • शत्रुजीत कपूर ने 1992 में ट्रेनिंग के के बाद सबसे पहले गुरूग्राम में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे।
  • गुरूग्राम के बाद वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सिरसा, कुरुक्षेत्र और उसके बाद हिसार में तैनात हुए।
  • बता दें कि कपूर 2002 से 2005 तक CBI में SP और DIG के पद पर रहे।
  • कपूर फरीदाबाद और रेवाड़ी में बतौर पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात रहे। 
  • शत्रुजीत सिंह कपूर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पसंदीदा अफसर हैं।

कौन हैं IPS Narendra Bijarniya?

  • रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं।
  •  रोहतक से पहले नरेंद्र बिजारणिया भिवानी के SP रहे हैं।
  • नरेंद्र बिजारणिया नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद नूंह के भी एसपी रह चुके हैं।
  • IPS नरेंद्र बिजारणिया मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं। 
  • नरेंद्र बिजारणिया को  2017 में राजस्थान से हरियाणा के सिरसा जिला में बतौर ट्रेनी भेजा गया था।
  • नरेंद्र बिजारणिया का नाम सबसे पहले का नाम कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल को मारने के बाद चर्चा में आए था...

यह भी पढ़ें-IPS Y Puran Kumar : पत्नी ने बताया पति का एक-एक दुख, मौत के लिए 2 अफसर जिम्मेदार

 

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच