IPS Y Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया का नाम सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आया है। IAS अमनीत पी. कुमार ने दोनों अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगायए हैं। साथ ही पुलिस में शिकायत दी है।
Haryana Police : हरियाणा के एडीजीपी और सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अधिकारी की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार ने अपने ही प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ चंड़ीगढ़ पुलिस में केस दर्ज कराया है। IAS अमनीत ने शिकायतमें दावा किय- यह कोई साधारण आत्महत्या नहीं है, यह तो एक सुनियोजित साजिश के तहत प्लान किया गया था। हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी मेरे पति को झूठे मामले में फंसा रहे थे। उन्हें इन दोनों ने इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने सुसाइड करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दोनों अफसरों की शिकायात महिला आईएएस ने सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर की है। तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह दोनों अधिकारी…
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।