Job करने रूस गए युवक को फौज में भर्ती कर जबरन भेजा लड़ने, यूक्रेन में हो गई मौत

22 साल का एक युवक हरियाणा से नौकरी करने के लिए रूस गया। वहां उसे जबरन फौज में भर्ती कर लड़ने के लिए यूक्रेन भेजा दिया। जहां उसकी मौत हो गई है।

subodh kumar | Published : Jul 29, 2024 12:59 PM IST

कैथल. हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले एक 22 साल के युवक की यूक्रेन में मौत हो गई है। वह नौकरी करने के लिए रूस गया था। जहां उसे जबरन फौज में भर्ती कर दिया और लड़ने के लिए भेज दिया था। उसकी रूस की तरफ से यूक्रेन से युद्ध लड़ने के दौरान मौत हो गई।

भारतीय दूतावास ने की पुष्टि

Latest Videos

मॉस्को में स्थित भारतीय दूतावास ने युवक की मौत की पुष्टि की है। युवक की पहचान रवि मौन निवासी मटौर जिला कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि के भाई अजय ने 21 जुलाई को अपने भाई की जानकारी लेने के लिए भारतीय दूतावास को पत्र लिखा था। तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। भारतीय दूतावास ने शव की पहचान के लिए डीएनएन रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा है।

10 साल की सजा की धमकी

रवि के भाई अजय ने बताया कि रवि को एक एजेंट ने परिवहन से जुड़ी नौकरी दिलाने के लिए रूस भेजा था। लेकिन वहां जाने के बाद उसे जबरन रूस की सेना में शामिल कर लिया गया। इसके बाद रूसी सेना ने कहा कि या तो रवि यूक्रेन की सेना से लड़ने के लिए मोर्चे पर जाए या फिर उसे 10 साल जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी। इसके बाद रवि को खाई खोदने की ट्रेनिंग दी गई और उसे सीधे लड़ने के लिए भेज दिया।

भाई के शव को भेजने पीएम मोदी से अनुरोध

अजय मौन ने बताया कि रवि से उनका सम्पर्क 12 मार्च तक रहा। इस दौरान वे काफी परेशान नजर आ रहे थे। चूंकि अब भारतीय दूतावास ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। इस कारण अजय ने भाई के पार्थिव शरीर को लाने का अनुरोध पीएम मोदी से किया है।

साढ़े 11 लाख खर्च कर भेजा था रूस

अजय ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए अपने भाई को रूस भेजने के लिए घरवालों ने एक एकड़ जमीन बेच दी और करीब 11.50 लाख रुपए रवि को रूस भेजने के लिए खर्च किए थे। लेकिन अब उनके पास भाई के शव को लाने तक के पैसे नहीं है।

यह भी पढ़ें :  कारगिल विजय दिवस 2024 : जवान का लिखा खत, पार्थिव देह घर पहुंचने के बाद पहुंचा

भारतीय नागरिकों को मुक्त करने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही पुतिन सरकार से मांग की है कि सेना में शामिल भारतीय नागरिकों को शीघ्र मुक्त कर उनकी वापसी की व्यवस्था करें। ऐसे में रूसी सेना ने भारतीयों की भर्ती बंद करने और जो लोग सेना में भर्ती हैं उन्हें कार्यमुक्त कर वापस भेजने की सहमति दी थी।

यह भी पढ़ें : अग्निवीर सैनिकों के लिए खुशखबरी : पुलिस और वन विभाग की भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?