प्राइवेट पार्ट चबा डाला...पिटबुल डॉग से इस तरह बचाई जान, गुस्साए लोगों ने मार डाला

Published : Apr 14, 2023, 06:11 PM IST
karnal news pitbull dog chewed off young man private part

सार

हरियाणा के करनाल में एक पिटबुल डॉग ने एक 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। युवक लहूलुहान हो गया। जान बचाने के लाले पड़ गए। गंभीर स्थिति में भी युवक ने सूझबूझ से काम लिया और पास ही पड़ा हुआ एक कपड़ा उठाकर डॉग के मुंह में डाल दिया।

करनाल। हरियाणा के करनाल में एक पिटबुल डॉग ने एक 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। युवक लहूलुहान हो गया। जान बचाने के लाले पड़ गए। गंभीर स्थिति में भी युवक ने सूझबूझ से काम लिया और पास ही पड़ा हुआ एक कपड़ा उठाकर डॉग के मुंह में डाल दिया। तब जाकर युवक की जान बच पाई। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने कुत्ते को लाठी-डडों से इतना पीटा कि वह मर गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है और अब पिटबुल डॉग के मालिक की तलाश की जा रही है।

पिटबुल डॉग के मुंह में कपड़ा डालकर बचाई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजना निवासी करण खेत में काम कर रहा था। वह खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के पास पहुंचा। उसके नीचे पहले से बैठे पिटबुल डॉग ने अचानक युवक पर हमला कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक ने पिटबुल डॉग की पकड़ से छूटने का काफी प्रयास किया। पर वह उसे छोड़ नहीं रहा था। उसी समय युवक को पास ही पड़ा एक कपड़ा मिल गया और उसने वह कपड़ा डॉग के मुंह में डाल दिया। तब जाकर युवक की जान बच पाई। 

कुत्ते के मालिक की तलाश, होगी कानूनी कार्रवाई

युवक के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि युवक के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसे इलाज के लिए घरौंडा के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने युवक को करनाल के अस्पताल में रेफर करने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि पिटबुल डॉग लगभग हफ्ते भर से गांव के लोगों पर हमला कर रहा था। उसने बीते दिन ही एक व्यक्ति पर हमला किया था। उसके डर से गांव वाले घरों के बाहर नहीं निकल रहे थे। फिलहाल, युवक पर हमले के बाद गांव वालों ने​ पिटबुल डॉग को लाठी-डंडों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने युवक और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और अब कुत्ते के मालिक की तलाश की जा रही है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा