मालिक के डॉग्स पर ऐसी भड़की नौकरानी कि लिफ्ट के अंदर ले जाकर उठा-उठाकर पटका, देखें पूरा Video

Published : Apr 14, 2023, 06:58 AM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 06:59 AM IST
 woman thrashing dog viral video

सार

डॉग्स का लिफ्ट में पटक-पटककर पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर एनिमल लवर्स नाराज हैं। यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला द्वारा डॉग को पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद दो पालतू कुत्तों का रेस्क्यू किया गया। 

गुरुग्राम. डॉग्स का लिफ्ट में पटक-पटककर पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर एनिमल लवर्स नाराज हैं। यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला द्वारा डॉग को पटकते हुए वीडियो सामने आने के बाद दो पालतू कुत्तों का रेस्क्यू किया गया। इस मामले को लेकर पशु कल्याण संगठन पीपल फॉर एनिमल्स एक्टिव हुआ है।

pic.twitter.com/Djsf09QYNa

पुलिस ने 13 अप्रैल को बताया कि सेक्टर 109 में पिता-पुत्र ने विदेशी नस्ल के दो कुत्ते पाल रखे हैं। इनकी देखभाल उनकी नौकरानी करती थी। 12 अप्रैल को वह डॉग्स को सोसायटी के पार्क में ले गई थी। फ्लैट पर लौटते समय उसने एक डॉग को लिफ्ट के फर्श पर तीन बार पटक दिया। उसकी यह करतूत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पशु कल्याण संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के वॉलिंटियर द्वारा की गई एक शिकायत के बाद कुत्तों को बचाया गया था।

इस घटना में कुत्ते को काफी चोटें आई हैं। हालांकि महिला ने दावा किया है कि कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश की थी। पीएफए के एक सदस्य मंजूनाथ कामथ ने कहा कि यह जानवरों के खिलाफ क्रूरता का मामला है और वे पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। सोसायटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है।

बजघेड़ा पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अमन कुमार ने कहा, "हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

देश में स्ट्रीट डॉग्स और खतरनाक पेट डॉग्स के हमलों के लगातार मामले सामने आते रहे हैं। पिछले दिनों हरियाणा के अंबाला कैंट से एक मामला सामने आया था। इसमें पिटबुल डॉग ने बेवजह 4 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ गई और उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बच्ची को डॉग से छुड़ा लिया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो अनर्थ हो सकता था। पिटबुल ने बच्ची को कई जगह काट लिया था। वहीं, ओडिशा से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स के काटने के डर से एक महिला की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई गई थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

बिहार में लड़की से दूसरी बार रेप की कोशिश, पिछली बार पंचायत ने आरोपी से थूक चटवाया था, इस बार पब्लिक ने बांधकर पीटा

पत्नी ने करवाई पति की प्रेमिका से दूसरी शादी, लेकिन ससुर गुस्से में था, फिर ढूंढ़कर किराये के गुंडों से जमकर पिटवाया

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा