सार

हरियाणा में एक मासूम पर पिटबुल के अटैक के बाद ओडिशा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स के काटने के डर से एक महिला की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई गई।

बेरहमपुर. देश में स्ट्रीट डॉग्स और खतरनाक पेट डॉग्स के हमलों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हरियाणा में एक मासूम पर पिटबुल के अटैक के बाद ओडिशा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्ट्रीट डॉग्स के काटने के डर से एक महिला की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई गई।

pic.twitter.com/wwlCQ18u3X

 

मासूम सहित तीन लोग घायल

ओडिशा के बेरहमपुर शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें एक आप देख सकते हैं कि स्ट्रीट डॉग्स कैसे एक स्कूटी के पीछे दौड़ते हैं। महिला डॉग्स के काटने से बचने स्कूटी की स्पीड और तेज कर देती है। लेकिन इस हड़बड़ाहट में उसे सड़क किनारे खड़ी कार नहीं दिखती। नतीजा, स्कूटी सीधे कार के पीछे जा टकराती है और किसी फिल्म स्टंट की तरह स्कूटी हवा में उछलकर दूर सड़क पर गिर जाती है। स्कूट पर दो महिलाएं और एक बच्चा बैठा था। तीनों घायल हुए हैं।

हरियाणा के अंबाला में पिटबुल ने मासूम को काटा

एक वीडियो हरियाणा के अंबाला कैंट से वायरल हुआ है। इसमें पिटबुल डॉग ने बेवजह 4 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ गई और उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बच्ची को डॉग से छुड़ा लिया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो अनर्थ हो सकता था। पिटबुल ने बच्ची को कई जगह काट लिया। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

लड़की को अमेरिकन बुली ने काटा

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में एक अमेरिकी बुली ने कथित तौर पर 17 वर्षीय एक लड़की को काट लिया जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना 29 मार्च की है, जब लड़की अपनी बिल्डिंग की छत पर गई थी, जहां उसका पड़ोसी मान सिंह (60) अपने पालतू कुत्ते के साथ मौजूद था। बच्ची को देख डॉग ने उस पर हमला कर दिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया और पालतू पशु के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

पूरी फैमिली को ले डूबा USA का मोह, गए थे कनाडा, लेकिन चुपके से अमेरिका में घुस रहे थे, सेंट लॉरेंस बनती जा रही 'मौत की नदी'

इंदौर रामनवमी हादसा: 36 जिंदगियां लीलने वाली 'हत्यारी बावड़ी' पर चला बुलडोजर, लोग बोले-इसे देखकर रूह कांप जाती थी