- Home
- States
- Other State News
- पूरी फैमिली को ले डूबा USA का मोह, गए थे कनाडा, लेकिन चुपके से अमेरिका में घुस रहे थे, सेंट लॉरेंस बनती जा रही 'मौत की नदी'
पूरी फैमिली को ले डूबा USA का मोह, गए थे कनाडा, लेकिन चुपके से अमेरिका में घुस रहे थे, सेंट लॉरेंस बनती जा रही 'मौत की नदी'
- FB
- TW
- Linkdin
मेहसाणा. विजिटर्स वीजा पर कनाडा गई यह फैमिली गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश के चलते एक हादसे में जान गंवा बैठी। इस घटना ने विदेशों में अवैध तरीके से घुसकर अपनी जिंदगी संवारने वालों को अलर्ट किया है। 50 वर्षीय प्रवीणभाई चौधरी अपनी पत्नी दक्षाबेन (45) बेटी विधिबेन (23) और बेटा मितकुमार (20) के साथ सेंट लॉरेंस नदी पार कर रहे थे, तभी तेज हवाओं के चलते उनकी नाव पलट गई। कनाडा पुलिस के अनुसार, गुरुवार (30 मार्च) को एक्वेसस्ने के पास सेंट लॉरेंस नदी में प्रवासियों से भरी नौका पलट गई थी। तब इनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
इस परिवार के साथ रोमानियाई मूल का एक और परिवार भी था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। मेहसाणा जिले के विजापुर तालुका के मानेकपुर गांव के निवासी जसुभाई चौधरी के अनुसार, उनके भाई-भाभी और दोनों बच्चे दो महीने पहले विजिटर वीजा पर कनाडा गए थे।
जसुभाई चौधरी ने कहा कि कनाडा में बसे उनके रिश्तेदारों के व्हाट्सएप ग्रुप पर इसकी खबर मिली। राज्य के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए इसे बेहद दुखद और स्तब्ध कर देने वाली घटना करार दिया।
कनाडा पुलिस के चीफ के अनुसार, अवैध तरीके से सेंट लॉरेंस नदी पार करने वालों के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
पिछले 3 महीने में करीब 80 लोग इस रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश में पकड़े जा चुके हैं। इनमें अधिकांश रोमानियन और भारतीय होते हैं।
पिछले साल 19 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में डिंगुचा गांव के एक परिवार के चार सदस्यों की कनाडा से अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते समय मौत हो गई थी। मौत की वजह माइनस 35 डिग्री सेल्सियस और बर्फीला तूफान बना था। ये थे-जगदीश बलदेवभाई पटेल (35), पत्नी वैशालीबेन (33), बेटी विहंगा (गोपी) (12) और तीन साल का बेटा धार्मिक।