
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत ने एक शख्स ने अपनी पत्नी और 7 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी और खुद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि वह उसके चरित्र पर शक करता था। पर बेटे की हत्या की ऐसी वजह बताई जिसे सुनकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। पुलिस जब मामले की छानबीन करने गांव पहुंची, तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। गांव में हड़कम्प मच गया।
छत पर सो रहे मासूम का गला दबाया
सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले शमशेर ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने रात के समय अपने बेटे की गला दबाकर हत्या तब की। जब वह छत पर सो रहा था। फिर उसने पत्नी के गले पर धारदार हथियार से कई बार वार किए। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। फिर वह खून से सने कपड़े पहने ही खरखौदा पुलिस थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को लेकर गोपालपुर गांव पहुंची।
पत्नी के चरित्र पर था शक
आरोपी ने पुलिस को हत्या की वजह भी बताई। उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर पहले से संदेह था। पर बेटे को मौत की नींद सुलाने की वजह हैरान करने वाली है। उसने अपने 7 साल के बेटे की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसे अपने बेटे के पालन पोषण की चिंता सता रही थी। उसने सोचा कि वह तो पत्नी की हत्या के आरोप में जेल चला जाएगा, फिर उसके बेटे का पालन पोषण कौन करेगा और इसी सोच के चलते शमशेर ने बेटे को भी जिंदा नहीं छोड़ा।
परिवार वालों की शिकायत पर केस दर्ज
शनिवार को पुलिस ने मृतका कुसुम के परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस शमशेर से पूछताछ कर मामले की तह में पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।