25th मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी को चांद का टुकड़ा तो तोड़कर नहीं दे सका पति, लेकिन प्लॉट खरीदकर जरूर गिफ्ट कर दिया

सालभर पहले कनाडा में रह रहे यमुनानगर निवासी एक बेटे ने अपने पिता के लिए चांद पर प्लॉट लिया था, अब सिरसा में एक पति ने शादी की सिल्वर जुबली (25वीं एनीवर्सरी) पर पत्नी को 'चांद का टुकड़ा' गिफ्ट किया है। 

सिरसा. हरियाणा वाले इन दिनों चांद पर प्लॉट खरीदने में लगे हैं। सालभर के अंदर यह दूसरा मामला है, जब किसी ने चांद पर प्लॉट लिया है। सालभर पहले कनाडा में रह रहे यमुनानगर निवासी एक बेटे ने अपने पिता के लिए चांद पर प्लॉट लिया था, अब सिरसा में एक पति ने शादी की सिल्वर जुबली (25वीं एनीवर्सरी) पर पत्नी को 'चांद का टुकड़ा' गिफ्ट किया है। कागदाना के रहने वाले कृष्ण कुमार रूहील की पत्नी सरिता यह गिफ्ट पाकर फूली नहीं समा रही हैं। (तस्वीर में बायें से कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी सरिता, दूसरे चित्र में यमुनानगर के आयुष के माता-पिता)

Latest Videos

कृष्ण कुमार खुश होकर बताते हैं कि 3 अप्रैल को उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी। लोग इस मौके पर पत्नी को कार या ज्वेलरी गिफ्ट करते हैं, लेकिन मेरे दिमाग में कुछ और चल रहा था। तभी चांद पर प्लॉट खरीदकर उसे गिफ्ट देने का आइडिया आया। एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर अब उन्होंने चांद पर प्लाट का सर्टिफिकेट पत्नी को सौंपा, तो वो हैरान रह गई।

अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी स्थित फर्म ‘लूनर सोसाइटी इंटरनेशल’ चांद पर प्लॉट बेच रही है। यह पूरी तरह लीगल है। कंपनी का दावा है कि वो चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी मुहैया कराएगी। लोग अपने प्लॉट को रीसेल भी कर सकते हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें गूगल के जरिये लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क किया।

कृष्ण कुमार की पत्नी सरिता खुशी जाहिर करती हैं कि उन्हें पतिदेव से ऐसी गिफ्ट की उम्मीद नहीं थी। जब उन्होंने अचानक चांद पर प्लॉट के डाक्यूमेंट दिए, तो यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज रहा।

यह मामला जुलाई, 2022 में सुर्खियों में आया था। कुछ साल पहले कनाडा जाकर बसे एक बेटे ने अपने मां-बाप के प्रति भावनाएं अभिव्यक्त करने चांद पर प्लॉट खरीदा था। जब कोरियर ने इस प्लॉट के डाक्यूमेंट पिता के पास पहुंचे, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था। हरियाणा के यमुनानगर स्थित सरोजिनी कालोनी में रहने वाले आयुष की छह साल पहले कनाडा गए थे। उन्होंने पिता से प्रॉमिस किया था कि वे उनके लिए कुछ ऐसा करेंगे, जो जिंदगीभर याद रहेगा। आयुष के पिता सुभाष चंद्र ने कहा था कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनके बेटे ने चांद पर उनके लिए प्लॉट खरीदा है। वैसे बता दें कि शाहरुख खान के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी चांद पर प्लॉट खरीद चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Killer को लव मैरिज करने कोर्ट ने दी 15 दिन की पैरोल, प्रेमिका बोली थी-9 साल से रिलेशन में हैं, जज साब ने रिश्ता टूटने से बचा लिया

ऑनलाइन गेमिंग ऐप में सिर्फ 49 rs लगाकर एक ड्राइवर बन गया करोड़पति, पढ़िए 1.5 करोड़ जीतने की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी