25th मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी को चांद का टुकड़ा तो तोड़कर नहीं दे सका पति, लेकिन प्लॉट खरीदकर जरूर गिफ्ट कर दिया

Published : Apr 04, 2023, 01:25 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 01:27 PM IST
 Sirsa husband gifts plot on moon to wife on 25th marriage anniversary

सार

सालभर पहले कनाडा में रह रहे यमुनानगर निवासी एक बेटे ने अपने पिता के लिए चांद पर प्लॉट लिया था, अब सिरसा में एक पति ने शादी की सिल्वर जुबली (25वीं एनीवर्सरी) पर पत्नी को 'चांद का टुकड़ा' गिफ्ट किया है। 

सिरसा. हरियाणा वाले इन दिनों चांद पर प्लॉट खरीदने में लगे हैं। सालभर के अंदर यह दूसरा मामला है, जब किसी ने चांद पर प्लॉट लिया है। सालभर पहले कनाडा में रह रहे यमुनानगर निवासी एक बेटे ने अपने पिता के लिए चांद पर प्लॉट लिया था, अब सिरसा में एक पति ने शादी की सिल्वर जुबली (25वीं एनीवर्सरी) पर पत्नी को 'चांद का टुकड़ा' गिफ्ट किया है। कागदाना के रहने वाले कृष्ण कुमार रूहील की पत्नी सरिता यह गिफ्ट पाकर फूली नहीं समा रही हैं। (तस्वीर में बायें से कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी सरिता, दूसरे चित्र में यमुनानगर के आयुष के माता-पिता)

कृष्ण कुमार खुश होकर बताते हैं कि 3 अप्रैल को उनकी मैरिज एनिवर्सरी थी। लोग इस मौके पर पत्नी को कार या ज्वेलरी गिफ्ट करते हैं, लेकिन मेरे दिमाग में कुछ और चल रहा था। तभी चांद पर प्लॉट खरीदकर उसे गिफ्ट देने का आइडिया आया। एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर अब उन्होंने चांद पर प्लाट का सर्टिफिकेट पत्नी को सौंपा, तो वो हैरान रह गई।

अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी स्थित फर्म ‘लूनर सोसाइटी इंटरनेशल’ चांद पर प्लॉट बेच रही है। यह पूरी तरह लीगल है। कंपनी का दावा है कि वो चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी मुहैया कराएगी। लोग अपने प्लॉट को रीसेल भी कर सकते हैं। कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें गूगल के जरिये लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क किया।

कृष्ण कुमार की पत्नी सरिता खुशी जाहिर करती हैं कि उन्हें पतिदेव से ऐसी गिफ्ट की उम्मीद नहीं थी। जब उन्होंने अचानक चांद पर प्लॉट के डाक्यूमेंट दिए, तो यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज रहा।

यह मामला जुलाई, 2022 में सुर्खियों में आया था। कुछ साल पहले कनाडा जाकर बसे एक बेटे ने अपने मां-बाप के प्रति भावनाएं अभिव्यक्त करने चांद पर प्लॉट खरीदा था। जब कोरियर ने इस प्लॉट के डाक्यूमेंट पिता के पास पहुंचे, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था। हरियाणा के यमुनानगर स्थित सरोजिनी कालोनी में रहने वाले आयुष की छह साल पहले कनाडा गए थे। उन्होंने पिता से प्रॉमिस किया था कि वे उनके लिए कुछ ऐसा करेंगे, जो जिंदगीभर याद रहेगा। आयुष के पिता सुभाष चंद्र ने कहा था कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि उनके बेटे ने चांद पर उनके लिए प्लॉट खरीदा है। वैसे बता दें कि शाहरुख खान के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी चांद पर प्लॉट खरीद चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Killer को लव मैरिज करने कोर्ट ने दी 15 दिन की पैरोल, प्रेमिका बोली थी-9 साल से रिलेशन में हैं, जज साब ने रिश्ता टूटने से बचा लिया

ऑनलाइन गेमिंग ऐप में सिर्फ 49 rs लगाकर एक ड्राइवर बन गया करोड़पति, पढ़िए 1.5 करोड़ जीतने की कहानी

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच