
फरीदाबाद (हरियाणा). दुनिया भर में खलबली मची हुई है कि आपका सीक्रेट डेटा लीक हो रहा है। इतना ही नहीं भारत में भी डेटा को लेकर समय-समय खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन अब जो खबर सामने आई है वह चौंकाने वाली है। जहां साइबर पुलिस ने फरीदबाद के एक लड़के को गिरफ्तार किया है, जिसने 70 करोड़ लोगों और कई निजी संस्थाओं का डेटा चोरी किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी 24 राज्यों और 8 महानगरों में रहने वाले लोगों और कंपनियों का गोपनीय डेटा चुराकर बेच रहा था।
देश का सबसे बड़ा डेटा चोरी रैकेट का भंडाफोड़
दरअसल, तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस ने देश का सबसे बड़ा डेटा चोरी रैकेट का भंडाफोड़ करे हुए एक युवक को गिफ्तार किया है। युवक के पास ऐजुकेशन-टेक्नोलॉजी ग्रुप बायजूस और वेदांतु के छात्रों का गोपनीय डेटा था। इसके अलावा उसने देश के आठ मेट्रो शहरों के करीब 1.84 लाख कैब यूजर्स का डेटा और 6 शहरों के 4.5 लाख वेतनभोगी कर्मचारियों का डेटा चुरा रखा था। कुल मिलकर आरोपी 24 राज्यों और 8 महानगरों में 66.9 करोड़ लोगों और फर्मों के निजी और गोपनीय डेटा को चुराकर बेच रहा था
अमेजन, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, पेटीएम का डेटा भी चोरी कर रखा था
तेलंगाना की साइबराबाद ने बताया कि आरोपी के पास Amazon, Netflix, Youtube, Paytm, PhonePe, Big Basket, BookMyShow, Instagram, Zomato, Policybazaar और Upstox के यूजर्स और कस्टमर का डेटा भी था। उसने इन कंपनियों पर विजिट करने वाले हर शख्स के बारे में गोपनीय जानकारी जुटा रखी थी।
ऐसे फरीदाबाद में बैठकर डेटा चुराकर करता था डील
बता दें कि पुलिस ने इस साइबर अपराधी की पहचान विनय भारद्वाज के रूप में की है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी अपना नेटवर्क फरीदाबाद से InspireWebz नाम की वेबसाइट के जरिए चला रहा था। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी विनय क्लाउड ड्राइव लिंक्स के द्वारा अपने क्लाइंट्स को डेटा बेचता था। उसको ये डेटा आमिर सोहेल और मदन गोपाल से मिला था। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि वह यह डील कितने और किससे करता था। साथ ही इस क्राइम में और कितने लोग साथ दे रहे थे, इसके लिए पूछताछ हो रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।