घर के बाहर खेल रही थी 5 साल की मासूम, तभी पड़ोसिन का पिटबुल टूट पड़ा, जख्मी होने के बावजूद मुस्कराती रही बहादुर बिटिया

Published : Apr 03, 2023, 01:25 PM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 01:26 PM IST
Pitbull dog attack Ambala

सार

हरियाणा के अंबाला कैंट में पिटबुल डॉग ने बेवजह 4 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ गई और उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बच्ची को डॉग से छुड़ा लिया।

अंबाला. डॉग्स की दुनिया का विलेन पिटबुल एक बार फिर कुख्यात हुआ है। हरियाणा के अंबाला कैंट में पिटबुल डॉग ने बेवजह 4 साल की मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया। वो तो गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ गई और उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बच्ची को डॉग से छुड़ा लिया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो अनर्थ हो सकता था। पिटबुल ने बच्ची को कई जगह काट लिया।

पिटबुल के काटने और नोचने के बच्ची के शरीर पर 15 से अधिक निशान मिले हैं। कई जगह जख्मों के बावजूद बच्ची इलाज कराते समय मुस्कराती रही। उसके साहस को देखकर सब हैरान रह गए। बच्ची का अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। देश में स्ट्रीट डॉग और खतरनाक प्रजाति के डॉग्स के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, पिटबुल के अलावा सेंट-बर्नार्ड,रोट वीलर, साइबेरियन हस्की, बुलडॉग नस्ल के डॉग्स शिकारी होते हैं। ये खतरनाक होते हैं। इसलिए इनके मुंह पर जाली का मास्क लगाकर रखना चाहिए।

बताया जाता है कि बच्ची गली में पैदल जा रही थी। उसके हाथ में कुछ चीज थी। तभी पिटबुल पीछे से दौड़ते हुए आया और बच्ची पर टूट पड़ा। अचानक हुए इस हमले से बच्ची संभल नहीं पाई और गिर गई। इस बीच वहां मौजूद लोग डरकर भाग गए थे। हैरानी की बात यह है कि आसपास के स्ट्रीट डॉग्स भी बच्ची पर टूट पड़े थे। लेकिन वहां से गुजर रहे एक युवक ने हिम्मत दिखाकर डॉग्स को खदेड़ा और बच्ची की जान बचाई। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत के बादा डॉग की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बच्ची के दादा नंदलाल ने बताया कि सोनम शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उनकी पड़ोसी आरती की बेटी अंजू पिटबुल को टहलाने वाला निकली। तभी पिटबुल ने हमला कर दिया। हालांकि चीख-पुकार सुनकर पिटबुल का मालिकन भी दौड़कर पहुंची और डॉग को दूर करने में मदद की। डॉक्टर के अनुसार, बच्ची के पांच जगह पर दांत और पंजों के निशान हैं।

हैदराबाद(Hyderabad) शहर के अंबरपेट में मार्च में चार साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने(stray dogs attacking) और उसे नोंच-नोंचकर मार डालने की घटना ने तेलंगाना से लेकर केंद्र सरकार तक को हिलाकर रख दिया था। यह मामला लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहा। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी 6 मार्च को जब बच्चे की फैमिली से मिलने पहुंचे, तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

इंदौर रामनवमी हादसा: 36 जिंदगियां लीलने वाली 'हत्यारी बावड़ी' पर चला बुलडोजर, लोग बोले-इसे देखकर रूह कांप जाती थी

पूरी फैमिली को ले डूबा USA का मोह, गए थे कनाडा, लेकिन चुपके से अमेरिका में घुस रहे थे, सेंट लॉरेंस बनती जा रही 'मौत की नदी'

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा