
हरियाणा से लेकर दिल्ली तक इस समय एक ही महिला की चर्चा हो रही है। वह है पानीपत की साइको किलर लेडी पूनम वर्मा। जिसने अपने ही परिवार के चार बच्चों की हत्या कर दी। उसकी क्रूरता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। परिवार से लेकर पड़ोस तक यही बातें कर रहे हैं कि सीधी सादी दिखने वाली पूनम कैसे इतनी निर्दयी हो सकती है कि चार फूल से मासूमों को कत्ल कर दे।
पूनम की शादी सोनीपत के भावड़ गांव की रहेन वाली पूनम की शादी साल 2019 में गोहना के नवीन के साथ शादी हुई थी। नवीन का कहना है कि पूनम एक सिंपल सी लड़की थी, जो अपने काम से काम रखती थी। ससुराल में एक सिंपल बहू जैसे रहती है, वह वैसे ही हमारे परिवार के साथ रहती थी। वो ढ़ने लिखने में काफी होशियार थी। उसने विवाह के बाद बीएड किया था, वह टीचर बनना चाहती थी। लेकिन मन और दिल में ऐसी हैवानियत भरी थी, यह मुझे नहीं पता था। नवीन ने कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि वह जिस महिला को अपना जीवन साथ समझ रहा था वो असल में एक ऐसी राक्षस है जिसने अपने ही बेटे को मार डाला। परिवार में जिन चार बच्चों की उसने हत्या कि हम पहले हादसा मानते थे। उसने इतनी सफाई से यह कत्ल किए कि किसी को उस पर जरा सा भी शक नहीं हुआ।
वहीं पूनम के जेठ यानि नवीन के बड़े भाई संदीप का कहना है कि वह एकदम शांत रहती थी, सिर्फ जरुरत पढ़ने पर ही बात करती थी। लेकिन कभी-कभी वह ऐसा कुछ करती या बोलती थी कि हम सभी डर जाते थे। संदीप ने एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार की बात है जब पूनम ने मेरी बेटी विधि जिसकी उसने 1 दिसंबर को हत्या की है, उस पर कुछ दिन पहले चाय गिरा दी थी। तब मैंने उसे डांटा तो कहने लगी कि वह ज्यादा खूबसूरत दिखती है, इसलिए उसका मुंह जला दिया है, नहीं तो नजर लग जाएगी। संदीप ने बताया कि कभी कभी तो उसकी हरकतें देखकर लगता था कि जैसे उसके अंदर किसी आत्मा आ जाती है। जैसे उस पर किसी का साया हो। उसने एक दो बार कहा था कि मैं सबका नाश कर दूंगी।
बता दें कि पूनम ने जिन चार बच्चों की हत्या की है वह उसके जेठ, भाई, ननद और उसका एक बेटा था। चारों मासूमों को उसने पानी में डुबोकर मारा है। बाद में इन हत्याओं को एक हादसा बता देती थी। परिवार भी उस पर यकीन मान लेता था। चारों कत्ल उसने महज 33 महीने के अंदर किए हैं। पूनम को सुंदर बच्चों से नफरत थी, उसे लगता था कि वह बड़े होकर उससे ज्यादा खूबसूरत लगेंगे इसलिए उनको मार देती थी। अभी तो उसने चार बच्चों को मारा था, अगर पकड़ी नहीं जाती तो पता नहीं और कितने मासूम उसके शिकार बनते। दरअसल, वह एक साइको किलर है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।