
पानीपत में एक 6 साल की बेटी की हत्या करने वाली जिस महिला को गिरफ्तार किया वह एक सीरियल किलर है। जिससे पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ है वह चौंकाने वाला है। क्योंकि उसने एक नहीं चार बच्चों का कत्ल किया है। जिसमें उसका अपना एक बच्चा भी शामिल है। जांच में सामने आया कि वह अपने आसपास के सुंदर या आकर्षक बच्चों को देखती तो उन्हें मारने की योजना बनाने लग जाती थी। यानि उसे अपने से ज्यादा खूबसूरत दिखने वाले बच्चे पसंद नहीं थे। बच्चों को मारने के लिए वह एक ही तरीका अपनाती थी।
चार बच्चों का मर्डर करने वाली इस सीरियल किलर महिला का नाम पूनम है, जो पानीपत जिले के भावड गांव की रहने वाली है। जब उसके पति नवीन को उसकी सच्चाई के बारे में पता लगा तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उसे यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर उसकी पत्नी अपने ही बेटे की हत्या कर सकती है। हैरानी की बात यह है कि उसने अपने बेटे के अलावा जिन तीन बच्चों की हत्या की है वह उसकी जेठानी और ननद के बच्चे थे। महिला ने बताया कि उसने जब अपनी भतीजी की हत्या की थी तो बेटे ने हत्या करते हुए देख लिया था। इसिलए मजबूरी में उसे मारना पड़ा।
हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला सभी बच्चों की हत्या भी इस तरह करती थी जिससे प्राकृतिक मौत लगे। उसने चारों बच्चों को एक ही तरह से मौत के घाट उतारा। वह बच्चों को पानी में डुबोकर इसलिए मारती थी, ताकि परिवार को लगे कि उनके बच्चे की जान पानी में डूबने से हुई है। वह वारदात को अंजाम देने के लिए किसी हथियार का उपयोग नहीं करती थी। क्योंकि वह कोई हथियार इस्तेमाल करती तो उन्हें छिपाना पड़ता और इससे वह पकड़ी जाती। लेकिन चौथी हत्या के समय महिला पर शक हुआ और जांच-पड़ताल में सारी जानकारी सामने आ गई। उसने अपना सारा गुनाह कबूल कर लिया है।
ताजा मामला 1 दिसंबर 2025 का है, जहां पानीपत के नौल्था गांव में हुई एक शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टब में डूबा हुआ मिला था। पुलिस ने शादी में आई सभी लोगों से पूछताछ की तो जब इस महिला की बारी आई तो वह घबर गई और पुलिस का शक उस पर गहरा गया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।