
हरियाणा के पानीपत से पुलिस ने एक ऐसी क्रूर महिला को अरेस्ट किया है, जिसके खौफनाक कारनामों ने परिवार से लेकर पुलिस तक को शॉक्ड कर दिया है। इस पत्थर दिल महिला ने एक एक करके चार बच्चों की बेरहमी से हत्या की है। हैरानी की बात यह है कि उसने जिन चारों बच्चों का मर्डर किया है वह उसके अपने परिवार और रिश्तेदारों के बच्चे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि इन चार मासूमों उसका एक अपना बेटा भी शामिल है, जिसको भी उसने मार डाला।
दरअसल, इस महिला को सुंदर यानि खूबसूरत दिखने वाले बच्चों से नफरत थी। वह जिस भी सुंदर बच्चे को देखती थी उसको मार देती थी। वह इन बच्चों को मारने के लिए किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं करती थी। बल्कि उनको उन्हें टब, बाथरूम के हौद या पानी के किसी छोटे कंटेनर में डुबोकर मार देती थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हत्या करने के बाद खुश होती थी, उसने बताया कि उसे उन बच्चों से जलन होती थी जो उससे या उसके बच्चे से सुंदर दिखते थे।
बता दें कि ताजा मामला 1 दिसंबर 2025 का है, जहां पानीपत के नौल्था गांव में हुई एक शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टब में डूबा हुआ मिला था। पुलिस ने शादी में आई सभी लोगों से पूछताछ की तो जब इस महिला की बारी आई तो वह घबर गई और पुलिस का शक उस पर गहरा गया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।