हरियाणा: इंटरनेशनल खिलाड़ी की हत्या, जानवरों की तरह डंडे मार-मार उतारा मौत के घाट

Published : Nov 30, 2025, 10:39 AM IST
 para weightlifter player rohit murder

सार

Haryana Para Weightlifter Player Murder : रोहतक के अंतर्राष्ट्रीय पैरा-वेटलिफ्टर रोहित की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शादी में हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने उन्हें घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक इंटरनेशनल पैरा वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रोहित की बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्लेयर को इतनी बेरहमी से लाठी औरं डंडों से जमीन पर गिरा-गिराकर मारा की उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुया है।

दोस्त के साथ शादी में पहुंचा था खिलाड़ी

दरअसल, यह शाकिंग वारदात शुक्रवार रात करीब 12 बजे के बाद की है। जहां रोहित अपने एक दोस्त के साथ उनकी बहन के ससुराल की एक शादी में शामिल होने के लिए भिवानी के गांव रिवाड़ी खेड़ा में पहुंचे हुए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान बारात में शामिल नशे में कुछ युवकों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक होने लगी। तभी खिलाड़ी ने मामला शांत करने के लिए बीच-बताव करते दोनों लोगों को समझाइश दी और वह चला गया।

लाठी-डंडे और नुकीले लोहे की रॉड मारते रहे

बताया जाता है कि शादी में शामिल होने के बाद जब रोहित रात 12 बजे के बाद घर वापस लौट रहे थे तब, आरोपी बारातियों ने रोहित को घेर लिया और जानवरों की तरह लाठी-डंडे और नुकीले लोहे की रॉड मारते रहे। जिससे शरीर से खून बहने लगा, आरोपी बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह लोगों ने रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खिलाड़ी की हालत बिगड़ देख भिवानी से रोहतक रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कौन था पैरा वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रोहित

बता दें कि रोहित एक अंतरराष्ट्रीय पैरा वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रह चुका था और भिवानी के गांव जिमका का रहने वाला था। उसन इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता का पहले निधन हो चुका है। अब घर में बुजुर्ग मां बची हैं। अब सवाल है कि कौन उनका पालन-पोषण करेगा। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भिवानी के एसएचओ विकास फोगाट ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला गंभीर है, आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा