प्यार में धोखा! शादी से इनकार पर गर्लफ्रेंड ने किया बॉयफ्रेंड का बुरा हाल

Published : Apr 15, 2025, 06:07 PM IST
 painful end of a love story in Alwar

सार

फरीदाबाद में एक चौंकाने वाली घटना! गर्लफ्रेंड ने शादी से इनकार करने पर बॉयफ्रेंड को पीटा, 13 फ्रैक्चर हुए। महिला पहले से शादीशुदा, तलाक का मामला चल रहा है।

एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को, जो उसके साथ घूमता था लेकिन शादी करने से इनकार कर दिया, उसकी जमकर पिटाई कर दी। नतीजा ये हुआ कि उसकी बॉडी में 13 जगह फ्रैक्चर हो गए और उसे 17 दिनों तक अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। गुलशन नाम का युवक इस हमले का शिकार हुआ। इन दोनों की पहले से ही शादी हो चुकी है, लेकिन दोनों ने अपने पति/पत्नी से तलाक नहीं लिया है। गुलशन अपनी पत्नी से अलग रहता है। 2019 में इन विवाहितों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। गुलशन की एक मोबाइल शॉप थी, और महिला अक्सर दुकान पर आती थी, जिसके बाद उनके बीच प्यार हो गया।


ये चौंकाने वाली घटना हरियाणा के फरीदाबाद में हुई। खबरों के मुताबिक, गुलशन ने महिला को पहले दिए ₹21.5 लाख रुपये वापस करने के बहाने अपने घर बुलाया था। लेकिन गुलशन का कहना है कि जैसे ही वो घर पहुंचा, उसके परिवार वालों ने उस पर हमला कर दिया। गुलशन का आरोप है कि महिला उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, और जब उसने इनकार कर दिया तो उसने और उसके परिवार वालों ने मिलकर उसे पीटा।

हिंदी मीडिया दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के परिवार वालों के हमले में युवक की बॉडी में 13 जगह फ्रैक्चर हो गए, और वो फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा है। गुलशन अपनी पत्नी से अलग रहता है, जबकि महिला अपने पति से तलाक के लिए कानूनी प्रक्रिया कर रही है। नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की 10 साल की एक बेटी है, और उसके बॉयफ्रेंड के पहले से ही तीन बच्चे हैं। 

ये घटना 29 मार्च को हुई थी, लेकिन मामला देर से सामने आया। गुलशन ने पुलिस को बताया कि जब वो महिला को दिए पैसे वापस मांगने गया तो उस पर हमला किया गया। उसने कहा कि अपनी जान बचाने के लिए उसे वहां से भागना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा