सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पर हमलावरों ने फायरिंग की। इस बीच वहां एक महिला ने झाड़ू लेकर हमलावरों को दौड़ाया। महिला के बाहर आते ही हमलावर फरार हो गए।
हरियाणा के भिवानी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। यहां घर के बाहर खड़े शख्स पर बाइक से आए कुछ लोगों ने फायरिंग की। शख्स हमलावरों से बचने के लिए एक घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच पड़ोस की महिला ने हमलावरों को भगाया।
महिला झाड़ू हाथ में लेकर बाहर निकली और उसके द्वारा हमलावरों को भगाया गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिस शख्स पर फायरिंग हुई उसकी पहचान हरिकृष्ण के रूप में हुई है।