हॉटस्पॉट ऑन न करना वाइफ को पड़ा भारी, पति ने उतारा मौत के घाट

Published : Aug 01, 2024, 02:40 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 02:48 PM IST
crime news

सार

रोहतक जिले में एक अजीबोगरीब घटना में पति न पत्नी को सिर्फ वाई-फाई ऑन करने पर मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी सकते में आ गई। हालांकि, कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

रोहतक क्राइम। हरियाणा से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां रोहतक जिले के मदीना गांव में एक सनकी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण भी अजीबो-गरीब था। बता दें कि हसबैंड के कहने पर वाइफ ने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करने से इनकार कर दिया। बस इतनी छोटी से बात को लेकर गुस्से में मर्डर को अंजाम दे दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। वहीं सूचना मिलने के बाद अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की और आखिरकार हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।

SHO महेश कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया-"30 जुलाई को सूचना मिली कि घरेलू विवाद के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हमने कार्रवाई करते हुए मदीना गांव से गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।"

पुलिस ने बरामद किया हथियार

स्थानीय पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया। इसके अलावा मृतका के शव को बुधवार पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

मृतक रेखा के भाई ने पुलिस को बताया

हादसे पर मृतक रेखा के भाई राजेश ने पुलिस को बताया-"मेरी बहन की शादी 10 साल मदीना गांव के अजय के साथ हुई थी, जिनके अभी दो बच्चे हैं। अजय खेती-बाड़ी का काम ही करता है, जो स्वभाव का सनकी है। अक्सर बहन के साथ झगड़ा करता था। दिनभर मोबाइल चलाता था। किसी के टोकने मात्र से गुस्सा हो जाता था। हालांकि, मुझे इस बात अंदाजा नहीं था कि एक दिन वो मेरी बहन को मार देगा।"

ये भी पढ़ें: अंबाला में छोटे भाई ने खत्म किया बड़े भाई का परिवार, एक-एक करके काट दीं 5 गर्दन

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच