नूंह में इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, बृजमंडल यात्रा पर सरकार अलर्ट

Braj Mandal Yatra : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। पुलिस-फोर्स तैनात है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पिछले साल यात्रा के दौरान हुए दंगों के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं। जानिए पूरी खबर।

नूंह, हरियाणा की नायाब सिंह सैनी सरकार नूंह में सोमवार को निकलने वाली ब्रज मंडल यात्रा को लेकर अलर्ट हो गई है। भीड़ वाले इलाकों खासकर धार्मिक स्थानों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस-फोर्स तैनात कर दी गई है। इतना ही नहीं गृह विभाग की ओर से इंटरनेट बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। प्रदेश के बड़े-बड़े पुलिस अफसरों को सुरक्षा के मद्देनजर यहां भेजा गया है। बता दें कि पिछले साल इसी यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा हो गई थी। जिसमें मौत से लेकर करोड़ों का नुकसान हुआ था।

नूंह में SMS भेजने पर भी पाबंदी

Latest Videos

नूंह जिला प्रशासन की तरफ से आदेश हैं कि जिले में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, बल्कि एसएमएस सर्विस को बंद रहेगी। यहां इंटरनेट 22 जुलाई की शाम 6 बजे से 23 जुलाई की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। वहीं सिर्फ बैंकिंग एसएमएस ही आ जा सकेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। दरअसल, राज्य सरकार का मानना है कि दंगाई वाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से अफवाह फैलाकर दंगा करा सकते हैं। इसलिए पहले से ही यह सख्त कदम उठाया गया है।

पिछले साल नूंह की आग से देशभर में मचा था हड़कंप

दरअसल, पिछले साल इसी ब्रज मंडल यात्रा की शोभायात्रा के दौरान नूह में दंगे भड़के थे। 2 समुदायों में हुए टकराव के बाद कुछ उपद्रवियों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और आगजनी कर गाड़ियों को फूंक दिया था। इतना ही नहीं पुलिस पर भी हमला किया गया था। जिसमें दो जवानों की मौत हुई थी तो 10 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। साथ ही दंगाइयों ने नूंह में कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की कोशिश की थी। बता दें कि इन दंगों में 7 लोगों की मौत हुई थी। 61 FIR और करीब 450 लोग गिरफ्तार किए गए थे। वहीं इस हिंसा में गौसेवक बिट्टू बजरंगी के अलावा 3 और नाम सामने आए थे। इसके साथ ही मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड में अब भी जेल में सजा काट रहा है।

नूंह के महादेव मंदिर पर तैनात फोर्स

बता दें कि कल 22 जुलाई सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नूंह में नल्हड़ महादेव मंदिर पर सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। इस बार ब्रजमंडल शोभा यात्रा मंदिर कमेटी और प्रशासन की देखरेक में निकलेगी। इस बार बजरंग दल नहीं, बल्कि आम लोग इसमें शामिल होंगे। वहीं यात्रा में किसी को हथियार, यहां तक कि डंडे लाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नल्हड़ महादेव मंदिर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चैंकिग के बाद ही परमिशन दी जाएगी। इतना ही नहीं ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए एडवाइजरी की गई है।

 

यह भी पढ़ें-Nuh Bus Accident: नूंह बस हादसे में छलका पीड़ितों का दर्द, कहा- 'किसी ने भी नहीं की मदद, सिर्फ वीडियो बनाने में थे बिजी'

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News