सार
हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में कल शुक्रवार (17 मई) की देर रात करीब 1:30 बजे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक बस हादसा हुआ।
Nuh Bus Fire Accident: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में कल शुक्रवार (17 मई) की देर रात करीब 1:30 बजे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक बस हादसा हुआ। जिसमें 60 लोग बस में सवार थे, जिसमें से 8 लोग झुलस कर मर गए और वहीं 24 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। इसी दौरान जब मीडिया ने अस्पताल में भर्ती महिलाओं से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे की वक्त किसी ने भी हमारी मदद नहीं की और वहां मौजूद सारे लोग वीडियो बनाने में बिजी थे।
घायल महिला ने बताई आपबीती
पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली एक घायल महिला ने बताया कि हम लोग बस से वृन्दावन से वापस लौट रहे थे। आधी रात के पौने 2 बजे के दौरान बस में भीषण आग लग गई। हालांकि, बस में इस दौरान बस में धुआं फैल गया। सभी लोगों को घुटन हो रही थी। किसी तरह हम लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाने के लिए भागे। इस दौरान गाड़ी वालों ने सड़क पर मौजूद अन्य लोगों से हेल्प मांगी लेकिन किसी ने हेल्प नहीं थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नूंह बस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पर लिखा कि तावडू में केएमपी हाईवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है। नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है।