कौन है बीवी-बच्चों सहित 7 लोगों के साथ कार में सुसाइड करने वाला वो परिवार

Published : May 27, 2025, 10:30 AM ISTUpdated : May 27, 2025, 10:40 AM IST
Panchkula family suicide

सार

panchkula seven family member suicide case : हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। देहरादून से बागेश्वर धाम कथा सुनने आए इस परिवार ने रास्ते में ही यह खौफनाक कदम उठाया।

panchkula seven family member suicide case : हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। आज मंगल को आई इस अमंगलकारी खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हैरानी की बात यह है कि पूरी फैमिली बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आई थी। वह घर भी नहीं पहुंचे और रास्ते में ही यह खौफनाक कदम उठा लिया।

परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था

दरअसल, मृतक परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था। मरने वालों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हैं। तीनों मासूम बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है। तीनों चंडीगढ़ के सेक्टर 28-डी के मॉडल स्कूल में पढ़ते थे। प्रवीण ने कुछ समय पहले ही देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था।

देहरादून में शुरू किया था टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस 

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि प्रवीण ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन उसमें लगातार घाटा हो रहा था। जिसके बाद परिवार कर्जा में डूबते चला गया। आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि घर का खर्चा तक चलना मुश्किल हो गया था। वह इस कदर टूट गए कि उन्हें सुसाइड के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिखा।

देरहादून के परिवार का सुसाइड नोट

पंचकुला पुलिस को मृतक परिवार की कार से एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में जो बातें लिखीं वह रूला देने वाली हैं। प्रवीण ने मरने से पहले लिखा-"मैं बैंक करप्ट हो चुका हूं। मेरी कारण से ही ये सब कुछ हुआ है। मेरे ससुर को कुछ मत कहना। अंतिम संस्कार समेत जितने भी रस्में होंगी वो मामा का लड़का निभाएगा।" पूरा सुसाइड नोट पुलिस के अधिकारियों के पास मिलेगा।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा