इस गांव में सिर्फ सरकारी नौकरी पाए लड़कों की ही होती है शादी, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

Published : Feb 10, 2023, 04:30 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 04:33 PM IST
 Khukrana village panipat

सार

जिले के खुखराना गांव में लड़कों के लिए रिश्ते आना मुश्किल हो गए हैं। इस गांव में लोग अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते हैं। बीते आठ-नौ वर्षों से यहां शादियां भी बहुत कम हो रही हैं।

पानीपत। जिले के खुखराना गांव में लड़कों के लिए रिश्ते आना मुश्किल हो गए हैं। इस गांव में लोग अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहते हैं। बीते आठ-नौ वर्षों से यहां शादियां भी बहुत कम हो रही हैं। यदि शादी होती भी है तो उन लड़कों की होती है, जो सरकारी नौकरी पा चुके हैं।

क्या है वजह?

खुखराना गांव, थर्मल पावर स्टेशन के पास बसा है, पहले ग्रामीण थर्मल पावर स्टेशन से उड़ने वाली राख से परेशान थे। अब गांव से आधा किमी दूर लगे सीमेंट प्लांट से आजिज आ चुके हैं। इस प्लांट से उड़ने वाली राख से लोगों को चर्म रोग हो रहा है। हालत यह है कि गांव का शायद ही ऐसा कोई घर बचा हो, जिन्हें चर्म रोग की वजह से परेशानी न झेलनी पड़ रही हों। यही वह प्रमुख वजह है कि कोई अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है।

2012 में गांव को शिफ्ट करने के हुए थे आदेश

ऐसा नहीं कि ग्रामीणों को इस दिक्कत से निजात दिलाने का प्रयास नहीं हुआ। इस गांव को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश साल 2012 में हुए थे। सरकार ने जगह भी दे दी, पर एक तरफ गुटबाजी के चलते गांव अब तक शिफ्ट नहीं हो सका है, दूसरी ओर उस जगह पर काम बहुत धीरे चल रहा है, जबकि गांव में सांस लेना भी दूभर सा है। ग्रामीणों का जीवन नारकीय हो गया है।

गांव का भूजल स्तर भी ऊपर

गांव की आबादी करीबन 3000 है, उनमें से 90 फीसदी लोग चर्म और सांस के रोग से ग्रस्त हैं। उधर यहां का भूजल भी काफी ऊपर है। इस वजह से जमीन के धंसने का डर भी है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह राख है, जो थर्मल पावर स्टेशन से निकलती है और सीमेंट प्लांट में इस्तेमाल होती है। उसे झील में स्टोर किया जाता है व उसके साथ पानी भी छोड़ा जाता है। इसकी वजह से गांव का भूजल स्‍तर ऊपर आ गया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा