हरियाणा: पीएम मोदी ने रेवाड़ी में दी 9750 करोड़ की सौगात, गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला

Published : Feb 16, 2024, 05:31 PM ISTUpdated : Feb 16, 2024, 05:48 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशीला रखी। 

रेवाड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी की यात्रा की। उन्होंने हरियाणा के लोगों को 9,750 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशीला रखी। इसे बनाने में करीब 5450 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। इसकी लंबाई 28.5 किलोमीटर होगी। यह मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगा। साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसका विलय होगा। बाद में इसका विस्तार द्वारका एक्सप्रेसवे तक होगा।

पीएम ने रखी AIIMS रेवाड़ी की आधारशीला

पीएम ने रेवाड़ी में बनने वाले AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) हॉस्पिटल की आधारशीला रखी। AIIMS रेवाड़ी को बनाने में करीब 1650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे रेवाडी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।

AIIMS रेवाड़ी 720 बेड वाला हॉस्पिटल होगा। इस मेडिकल कॉलेज में 100 सीट होंगे। इसके साथ ही यहां 60 सीट वाला नर्सिंग कॉलेज भी खोला जाएगा। यहां बनाए जाने वाले आयुष ब्लॉक में 30 बेड होंगे। यहां AIIMS के डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस और ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।

इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा, "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी छोटी जरूरतों से दूर रखने और तरसाने का है। सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है। घोटाला और सेना को कमजोर करने का है।"

यह भी पढ़ें- Congress: 'IT वालों ने हमारे 115 करोड़ रुपये किए फ्रीज', कांग्रेस नेता अजय माकन ने सीज आकांउट को लेकर दी जानकारी

उन्होंने कहा, "एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं।"

यह भी पढ़ें- INDIA गठबंधन को फारूक अब्दुल्ला ने दिया झटका तो बेटा उमर अब्दुल्ला बोले-कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा