"हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी!” राहुल गांधी का दावा, “ब्राजील की मॉडल के नाम पर पड़े 22 वोट”

Published : Nov 05, 2025, 01:04 PM IST
rahul gandhi haryana vote scam 25 lakh votes stolen

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में वोट चोरी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 25 लाख वोट चुराकर सरकार बनाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने एक ब्राजील की मॉडल की फोटो दिखाते हुए 22 फर्जी वोटर आईडी कार्ड का सबूत पेश किया।

भारतीय राजनीति में सोमवार का दिन हलचल भरा रहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा आरोप लगाया जिसने पूरे सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में वोट चोरी कर बीजेपी की सरकार बनाई गई, और यह कोई मामूली गड़बड़ी नहीं बल्कि सिस्टमेटिक चुनावी धोखाधड़ी है।

“हरियाणा में पकड़ी गई वोट चोरी” — राहुल गांधी का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनावों के बाद गहन पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि लगभग 25 लाख वोटों की चोरी की गई। उन्होंने कहा,

“यह सिर्फ एक विधानसभा सीट की बात नहीं है, बल्कि पूरा सिस्टम हाईजैक किया गया है।”

राहुल का दावा था कि वोट चोरी 5 अलग-अलग कैटेगरी में हुई — यानी यह किसी एक गलती या संयोग का मामला नहीं बल्कि “योजनाबद्ध व्यवस्था” थी।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में मौत बनकर आई कालका एक्सप्रेस, हादसे के बाद का वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

ब्राजील की मॉडल के नाम पर 22 वोट “फोटो सबूत” लेकर पहुंचे राहुल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लड़की की फोटो दिखाई और कहा, “इस लड़की ने 10 बूथों पर 22 बार वोट किया, हर बार अलग नाम से। कहीं यह सीमा बनी, कहीं स्वीटी। लेकिन हकीकत में यह तो ब्राजील की मॉडल है।” उन्होंने दावा किया कि इस लड़की के नाम से 22 वोटर आईडी कार्ड बने और यही पैटर्न पूरे हरियाणा में दोहराया गया।

‘H फाइल’ का जिक्र “पूरे राज्य का डेटा चुरा लिया गया”

राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास ‘H’ से शुरू होने वाली फाइलें हैं, जिनमें यह विस्तार से दर्ज है कि कैसे पूरा राज्य स्तर पर डेटा चोरी कर चुनावी नतीजे पलटे गए। उन्होंने आगे कहा “हमें शक था कि यह सिर्फ हरियाणा में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है।”

एग्जिट पोल थे कांग्रेस के पक्ष में, फिर कैसे पलटे नतीजे?

राहुल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव से पहले आए सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे। लेकिन जब नतीजे आए, तो सब उल्टा हो गया। उन्होंने बताया कि पहली बार पोस्टल वोट और वास्तविक मतदान के आंकड़ों में बड़ा फर्क दिखा, जो हरियाणा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

“हम 100% सबूत के साथ कह रहे हैं कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदला गया। यह सिर्फ वोट चोरी नहीं, लोकतंत्र पर हमला है।”

राहुल ने चलाया नायब सैनी का पुराना बयान — “हमारे पास व्यवस्था है”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का एक वीडियो भी चलाया, जिसमें वह नतीजे आने से पहले कहते हुए सुने गए —

“बीजेपी सरकार बना रही है, हमारे पास व्यवस्था है, चिंता मत कीजिए।”

राहुल ने सवाल उठाया,

“आखिर ये ‘व्यवस्था’ क्या थी? क्या नतीजे आने से पहले ही सब कुछ फिक्स था?”

राजनीति में मचा तूफान, अब सबकी नजर चुनाव आयोग पर

राहुल गांधी के इन आरोपों ने हरियाणा से लेकर दिल्ली तक की सियासत को हिला दिया है। कांग्रेस ने अब चुनाव आयोग से विस्तृत जांच की मांग की है। अब देखना यह होगा कि आयोग इस “वोट चोरी” के दावे पर क्या रुख अपनाता है और क्या सियासत का यह नया “चुनावी घोटाला” सच साबित होगा या सिर्फ एक और राजनीतिक बयान रह जाएगा।

यह भी पढ़े: “ना कहा तो गोली मार दी” फरीदाबाद में 17 साल की छात्रा को पीछा करने वाले ने मारी गोली

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा