फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 17 साल की छात्रा पर उसके ही पीछा करने वाले युवक ने गोली चला दी। कोचिंग से लौटते वक्त हुई वारदात CCTV में कैद हुई। आरोपी जतिन मंगला फरार, पुलिस तलाश में जुटी।
फरीदाबाद: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया। बल्लभगढ़ के श्याम कॉलोनी में 17 वर्षीय छात्रा पर उसके ही पीछा करने वाले युवक ने गोली चला दी। छात्रा को दो गोलियां लगी हैं और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
कोचिंग से लौटते वक्त चली गोलियां
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता कोचिंग क्लास से घर लौट रही थी तभी आरोपी ने पीछे से आकर फायरिंग की। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी एक गली में बाइक के पास खड़ा इंतजार कर रहा था। जैसे ही लड़की फ्रेम में आती है, वह बैग से पिस्टल निकालता है और उस पर गोली चला देता है। दो गोलियां चलने के बाद लड़की ज़मीन पर गिर जाती है, जबकि उसके साथ चल रही दो अन्य छात्राएं घबराकर भाग जाती हैं। इसके बाद आरोपी युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Haryana Diwas 2025: राज्य के 60 वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की कई बड़ी घोषणाएं
पहले से जानता था आरोपी, कर रहा था पीछा
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान जतिन मंगला के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। पीड़िता ने पहले भी उसके गलत व्यवहार की शिकायत घर में की थी, लेकिन आरोपी के परिवार ने माफी मांग ली थी। लड़की की बहन के अनुसार, “वह रोज इसी रास्ते से कोचिंग से घर लौटती थी। आरोपी पहले से वहीं छिपकर बैठा था। जैसे ही उसने देखा, उसने फायरिंग कर दी।”
गोली लगने से घायल छात्रा की हालत स्थिर
फायरिंग के दौरान छात्रा ने अपने सीने की ओर आ रही गोली से बचने के लिए हाथ उठाया, जिससे एक गोली उसके हाथ और कंधे को पार करती हुई निकल गई, जबकि दूसरी उसके पेट को छूकर निकल गई। डॉक्टरों के अनुसार, लड़की की हालत अब स्थिर है।
पुलिस ने बरामद किया हथियार
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम आरोपी जतिन मंगला की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे। लड़की ने आरोपी को पहचान लिया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।”
‘हमने शिकायत नहीं की, अब पछता रहे हैं’
लड़की की बहन ने कहा, “जतिन हमारी बहन का पीछा कर रहा था। हमने उसके परिवार को बताया तो उसकी मां ने माफी मांगी और कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। हमने भी बात वहीं खत्म कर दी। लेकिन अगले ही दिन उसने गोली मार दी। हमें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी, अब पछता रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह का मर्डर, पहले बेरहमी से पीटा-फिर सीने में दाग दी गोली
