गमले में 2 फीट का ये पौधा लगाकर कर सकते हैं लाखों की कमाई, हरियाणा के किसान से सीखिए

Published : Jun 26, 2025, 10:54 AM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 11:04 AM IST
success story farmer :

सार

success story farmer : हरियाणा के करनाल के किसान उदय की किस्मत दो फीट के पौधे ने बदल दी। आज वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। वह 14 एकड़ में आम, सेब, चीकू, अंजीर जैसे फल उगा रहे हैं। वहीं कई लोगों को रोजगार भी दिया है। 

success story farmer : आम का सीजन चल रहा है, मैंगों की खुशबू और नाम सुनते मुंह में पानी आ जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हरियाणा के करनाल में रहने वाले एक ऐसे किसान की कहानी, जिनकी आम के पेड़ ने किस्मत ही बदल दी। वह 2 फीट के पौधे से आज लाखों की रुपए की कमाई कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इनकी कामयाबी की कहानी...

आम की कौन सी वैरायटी से होती है कमाई?

दरअसल, हम बताने जा रहे हैं करनाल में रहने वाले किसान उदय प्रताप के बारे में, जिनके लिए आम का टेस्ट इतना भाया कि वह इसकी खेती ही करने लगे। यानि उदय आम खिलाकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। वह अपने खेत में कई तरह की किस्में जैसे-पूसा श्रेष्ठा, लालिमा, आम्रपाली, नीलम, केसर समेत कई वैरायटी लगाते हैं। कुल मिलाकर वो 14 एकड़ में बागवानी करते हैं साथ कई लोगों को रोजगार भी दिया हुआ है।

जमीन में लटकने लगते हैं इन पौधों के आम

बता दें कि उदय के आम के बगीचे में अधिकतर पौधों की लंबाई 2 फीट है। तो किसी की की 15 फीट, लेकिन दो फुट की लंबाई में ही आम लगना शुरू हो जाते हैं। यानि फल लगते हैं और जमीन पर लटकने लगते हैं। इसलिए इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई ऐसे जानवर और जीव हैं जमीन के अंदर रहते हैं, जो आम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कैसे करते हैं मैंगों की खेती?

किसान उदय ने बताया, कई ऐसी किस्में हैं जो कम जगह में भी लग जाते हैं। यानि आप चाहो तो उनको गैलरी या छत पर किसी गमले में भी इनको लगा सकते हैं। कई ऐसी वैरायटी हैं जो कम जगह कम समय में अधिक फ्रूट देती हैं। इनकी देखभाल करना इतना भी कठिन नहीं है, आप आराम से इनकी घर पर भी उगा सकते हैं।

यह आम पूरी तरह से ऑर्गेनिक

किसान उदय का कहना है कि मैं जिन वैरायटी के आम उगाता हूं वह बाजार में 250 से 300 रुपए किलो तक आराम से बिकता है, क्योंकि यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक होते हैं। स्वाद भी गजब का होता है। एक छोटे से पौधे में कम से कम 20 से 25 किलो आम निकलते हैं। जिनसे महीने में 6 से 7 हजार रुपये का मुनाफा हो जाता है। मेरे पास 300 से ज्यादा पौधे हैं, बागवानी से आज में एक साल में लाखों रुपए की इनकम कर रहा हूं।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा