रजत दलाल के खिलाफ स्वाति मालीवाल, हरियाणा DGP को लिखा खत, रखी ये मांग

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का 140 किमी/घंटा की रफ़्तार से गाड़ी चलाने और बाइक सवार को टक्कर मारने का वीडियो वायरल, AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने हरियाणा पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग।

रजत दलाल न्यूज। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो 140 किमी की रफ्तार में गाड़ी चलाता दिख रहा है। साथ में उसके एक लड़की भी बैठी हुई है। उस वक्त वो एक बाइक वालों को धक्का भी मार देता है। इस पर महिला उसे रोकने को कहती है। लेकिन उल्टा रजत कहता है कि ये मेरा रोज का काम है। आप न घबराए। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मच गया है। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्शन लिया है। उन्होंने हरियाणा पुलिस के DGP शत्रुजीत कपूर को एक लेटर लिख रजत दलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

स्वाति मालिवाल ने लेटर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं रजत दलाल नामक एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बार-बार लापरवाही और आपराधिक व्यवहार की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही हूं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दलाल 140 किमी प्रति घंटे की खतरनाक गति से कार चला रहे हैं। क्लिप में दिखाया गया है कि वह लापरवाही से एक बाइक सवार को टक्कर मारते हैं और उसकी मदद करने के लिए रुके बिना, कथित तौर पर यह कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं, "वो गिर गया कोई बात नहीं, रोज़ का यही काम है मेरा"।

Latest Videos

 

 

स्वाति मालिवाल ने रजत दलाल के खिलाफ खोला मोर्चा

स्वाति मालिवाल ने आगे लिखा-"इस तरह का बेशर्म और आपराधिक व्यवहार न केवल अवैध है, बल्कि सड़क पर निर्दोष लोगों के जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। ये कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले उसे गुजरात में एक छोटे लड़के का अपहरण कर उसे प्रताड़ित करने और पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस तरह का हिंसक और अमानवीय व्यवहार बेहद परेशान करने वाला है। ये व्यक्ति जानबूझकर कानून तोड़ता है और मानवीय गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करता है। इसके खिलाफ कई शिकायतें ऑनलाइन के माध्यम से सामने आई हैं।

 

 

रजत दलाल के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग

AAP की राज्यसभा सांसद ने लिखा कि रजत दलाल के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। उसे लापरवाह और नुकसानदेह व्यवहार को अनियंत्रित रूप से जारी रखने की अनुमति देना न केवल एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा बल्कि कानून पर जनता के विश्वास को भी कमजोर करेगा। मैं आपसे इन घटनाओं की गहन जांच करने और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अपील करती हूं। मुझे विश्वास है कि आप इस मुद्दे को हल करने और देश के नागरिकों को ऐसे खतरनाक प्रभावों से बचने के लिए तुरंत कोई सही तरीका अपनाएंगे।

ये भी पढ़ें: Highway पर Bike Style में चला रहा था कार, बड़ा हादसा, देखें Viral Video

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम