ऑटो में लिफ्ट देकर महिला से गैंगरेप, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे धर दबोचे 2 आरोपी

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सीक्रेट जानकारी के बाद तो दो आरोपियों को धर दबोचा है।

Manoj Kumar | Published : Sep 5, 2023 2:35 AM IST

Haryana Gang Rape. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच और सीक्रेट इंफार्मेशन के आधार पर अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

Latest Videos

यह घटना बीते रविवार की है और पुलिस ने सोमवार को विष्णु और सरोज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु मूलरूप से आगरा का रहने वाला है और इस वक्त वह फरीदाबाद के संजय इंक्लेव में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी सरोज पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। रविवार की रात को यह घटना सामने आई है। इसमें तीसरा आरोपी भी शामिल रहा है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कब और कैसे हुई हरियाणा गैंगरेप की घटना

जानकारी के अनुसार के पीड़ित महिला पार्क टाउन से आ रही थी। वह सेक्टर-12 में रात करीब 8 बजे पैदल ही गई और उसने पार्क टाउन से करीब 9.45 बजे अपने घर के लिए ऑटो बुक किया। जब वह ऑटो पर बैठी तो उसमें कोई दूसरा पैसेंजर नहीं था। करीब 100 मीटर चलने के बाद ऑटो ड्राइवर ने दो और लोगों को ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद तीनों उसे कैनाल क्रासिंग के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया गया। महिला किसी तरह से वहां से बचकर निकलने में कामयाब रही।

पुलिस को दी गई घटना की जानकारी

दरिंदों से पीछा छुड़ाकर भागने के बाद महिला ने किसी को फोन किया। इसके बाद परिवार वालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वह नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक की और दो आरोपियों को धर दबोचा गया है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit: गुरूग्राम-नोएडा में करते हैं काम? इन तारीखों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump