ऑटो में लिफ्ट देकर महिला से गैंगरेप, फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे धर दबोचे 2 आरोपी

Published : Sep 05, 2023, 08:05 AM IST
haryana police

सार

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सीक्रेट जानकारी के बाद तो दो आरोपियों को धर दबोचा है।

Haryana Gang Rape. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच और सीक्रेट इंफार्मेशन के आधार पर अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।

दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

यह घटना बीते रविवार की है और पुलिस ने सोमवार को विष्णु और सरोज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु मूलरूप से आगरा का रहने वाला है और इस वक्त वह फरीदाबाद के संजय इंक्लेव में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी सरोज पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। रविवार की रात को यह घटना सामने आई है। इसमें तीसरा आरोपी भी शामिल रहा है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कब और कैसे हुई हरियाणा गैंगरेप की घटना

जानकारी के अनुसार के पीड़ित महिला पार्क टाउन से आ रही थी। वह सेक्टर-12 में रात करीब 8 बजे पैदल ही गई और उसने पार्क टाउन से करीब 9.45 बजे अपने घर के लिए ऑटो बुक किया। जब वह ऑटो पर बैठी तो उसमें कोई दूसरा पैसेंजर नहीं था। करीब 100 मीटर चलने के बाद ऑटो ड्राइवर ने दो और लोगों को ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद तीनों उसे कैनाल क्रासिंग के पास ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया गया। महिला किसी तरह से वहां से बचकर निकलने में कामयाब रही।

पुलिस को दी गई घटना की जानकारी

दरिंदों से पीछा छुड़ाकर भागने के बाद महिला ने किसी को फोन किया। इसके बाद परिवार वालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वह नजदीक के पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक की और दो आरोपियों को धर दबोचा गया है।

यह भी पढ़ें

G20 Summit: गुरूग्राम-नोएडा में करते हैं काम? इन तारीखों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच