
नूंह. हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से हालात बिगड़ सकते हैं, क्योंकि राज्य के हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान जो कर दिया है। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा अगर कोई कानून तोड़ेगा का तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हरियाणा के गृह विभाग की तरफ से पूरे नूंह-मेवात जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर ने साफ कह दिया है कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में लाठी-डंडे तक ले जाने पर बैन कर दिया गया है। किसी के हाथ में यह दिखीं तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
हरियाणा में फिर बिगड़ सकता है माहौल
दरअसल, हरियाणा के सर्व हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद ने ऐलान करते हुए कहा कि मेवात में 28 अगस्त को एक बार फिर से बृज मंडल यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए प्रशासन की इजाजत की जरुरत नहीं है। साथ ही कहा कि सभी धर्मों को अपनी आस्था के मुताबिक धार्मिक यात्रा निकालने का हक है। अब देखना होगा कि हिंदू संगठनों के ऐलान को हरियाणा सरकार और पुलिस कैसे रोक पाएगी।
नूंह-मेवात में चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती
बृज मंडल की यात्रा निकालने का ऐलान के बाद नूंह-मेवात में पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। स्पेशल महिला फोर्स को भी तैनात किया गया है।
नूंह में इंटरनेट बंद से लोगों को होगी यह परेशानी
हरियाणा के गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि नहूं में 26 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक सभी प्रकार के मोबाइल, डोंगल की इंटरनेट और मैसेज सर्विस बंद रखी जाएंगी। इंटरनेट फिर से बंद होने के बाद लोगों के काम काज पर बुरा असर पड़ेगा। खासकर दुकानदारों पर क्योंकि आज के समय में अस्सी प्रतिशत ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लोगों का कहना है कि नेट बंद होने से ना तो वह पेमेंट नहीं ले सकते हैं और न ही आगे किसी को भुगतान कर सकते हैं। इसके चलते 90 फीसदी तक बाजार की रौनक गायब है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।